Advertisement

Assam Landslide: असम में भारी बारिश ने मचाई तबाही, लैंडस्लाइड से दो की मौत

गुवाहाटी। पूर्वोत्तर राज्यों में लगातार हो रही भारी बारिश ने हालात बद से बदतर कर दिए है. पिछले दिनों में सिक्किम से लेकर मेघालय में मूसलाधार बारिश के बाद आई बाढ़ और भूस्खलन की घटना के बाद अब असम से लैंडस्लाइड की घटना सामने आ रही है. असम के कछार जिले में लगातार भारी वर्षा […]

Advertisement
Assam Landslide: असम में भारी बारिश ने मचाई तबाही, लैंडस्लाइड से दो की मौत
  • June 20, 2022 12:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

गुवाहाटी। पूर्वोत्तर राज्यों में लगातार हो रही भारी बारिश ने हालात बद से बदतर कर दिए है. पिछले दिनों में सिक्किम से लेकर मेघालय में मूसलाधार बारिश के बाद आई बाढ़ और भूस्खलन की घटना के बाद अब असम से लैंडस्लाइड की घटना सामने आ रही है. असम के कछार जिले में लगातार भारी वर्षा और भूस्खलन की वजह दो लोगों की मौत हो गई. बता दें कि भूस्खलन में मलबे में दबने से दो मौत हुई है. जानकारी के मुताबिक यह हादसा कछार जिले के बोराखाई चाय बागान इलाके की बताई जा रही हैं. जहां शनिवार रात बारिश के कारण हुए भूस्खलन से एक घर के ऊपर पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा फिसलकर गिर गया. इस घटना के कारण दो लोगों की मलबे में दबने से मौत हो गई.

मलबे से दो शव बरामद

बता दें कि इस घटना के बाद मिली जानकारी के मुताबिक राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (SDRF) की टीम समेत स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची. रेस्क्यू टीम ने तेजी से निकालने का काम किया. मलबा हटाने के बाद दो लोगों के शव बरामद किए गए हैं. जिला परिषद के अध्यक्ष अमिताभ राय ने घटना को लेकर बेहद दुखद जताया है.

मृतकों की हुई पहचान

फिलहाल कछार जिले में हुए लैंडस्लाइड में दबने के कारण दो जिन दो लोगों की मृत्यु हुई, उनकी पहचान कर ली गई. घटना में मरने वालों में एक की पहचान चंदना री और उनके ससुर शिबू री के रूप में हुई है. इसके अलावा कछार जिले के बेरेंगा बेतुकंडी इलाके में भी बारिश का पानी भर गया. जिसमें बताया गया है कि बराक नदी का एक तटबंध बह जाने के बाद पूरा इलाका पानी में डूब गया.

बाढ़ और लैंडस्लाइड से 62 की गई जान

गौरतब है कि इस साल असम (Assam) में बाढ़ (Flood) और उसके कारण आए भूस्खलन (Landslide) की घटना के वजह से अब तक 62 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. एक रिपोर्ट्स के अनुसार 62 लोगों में से 51 लोग बाढ़ में मारे गए हैं, जबकि 11 लोग भूस्खलन का शिकार बन गए. वहीं जानकारी के मुताबिक असम में बाढ़ के पानी में डूबने से बीते कुछ ही घंटों में आठ लोगों की मौत हो गई है.

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Advertisement