जनपद: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में शाहपुर क्षेत्र के एक इलाके में तैनात एसएसओ की हत्या का मामला सुलझ गया है. इस मामले में बेहद चौंकाने वाले खुलासे किये गए है. एसएसओ उपेंद्र की कत्ल की साजिश उसकी ही पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलाकर रची थी। जिसके बाद दोनों ने प्लानिंग के […]
जनपद: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में शाहपुर क्षेत्र के एक इलाके में तैनात एसएसओ की हत्या का मामला सुलझ गया है. इस मामले में बेहद चौंकाने वाले खुलासे किये गए है. एसएसओ उपेंद्र की कत्ल की साजिश उसकी ही पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलाकर रची थी। जिसके बाद दोनों ने प्लानिंग के तहत वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने इस मामले में
आरोपियों की निशानदेही के आधार पर हत्या में इस्तेमाल आलाकत्ल बरामद कर लिया है।
एसपी अतुल श्रीवास्तव ने इलाके के बिजलीघर पर तैनात एसएसओ उपेंद्र उर्फ कल्लू हत्याकांड का खुलासा कर बताया कि उपेंद्र की हत्या 10/11 जून की रात को की गई थी. घटना की रात आरोपियों ने धारदार हथियारों से एसएसओ उपेंद्र की गला रेतकर हत्या कर दी थी. इस मामले में मृतक के भाई रविंद्र ने थाने पर अज्ञात के तहत मुकदमा कायम कराया था। इस मामले में एसपी ने बताया कि हत्याकांड के खुलासे के लिए कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी।
पूछताछ में पता चला कि सचिन का मृतक की पत्नी शिवानी से प्रेम संबंध है। उपेंद्र उनका विरोध करता था। जिसके बाद आरोपी सचिन व मृतक की पत्नी ने अपने प्रेम संबंधों में बाधा बने उपेंद्र को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। 10 जून की रात मौका पाकर आरोपी सचिन ने उस पर धारदार हथियार से वार कर उसकी हत्या कर दी और हत्या में इस्तेमाल किया हथियार को गन्ने के खेत में छिपा दिया। इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर उनका चालान कर दिया।
यह भी पढ़ें :