Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • अग्निपथ योजना : कैलाश विजयवर्गीय अग्निवीर को प्राथमिकता देने की बात कही, बयान पर घिर गए नेता

अग्निपथ योजना : कैलाश विजयवर्गीय अग्निवीर को प्राथमिकता देने की बात कही, बयान पर घिर गए नेता

इंदौर : भारत सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर देश में लगातार विरोध प्रदर्शन चल रहा है। योजना के विरोध में देश के कई हिस्सों से हिंसक घटनाएं भी देखने को मिल रही है। इसी बीच अग्निपथ योजना का सियासी विरोध भी तेज हो गया है। दूसरी तरफ केंद्र सरकार स्कीम को लेकर लगातार लोगों […]

Advertisement
  • June 19, 2022 5:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

इंदौर : भारत सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर देश में लगातार विरोध प्रदर्शन चल रहा है। योजना के विरोध में देश के कई हिस्सों से हिंसक घटनाएं भी देखने को मिल रही है। इसी बीच अग्निपथ योजना का सियासी विरोध भी तेज हो गया है। दूसरी तरफ केंद्र सरकार स्कीम को लेकर लगातार लोगों को जागरुक और समझानें की कोशिश कर रही है। सरकार योजना के बारे में युवाओं को सही जानकारी देने का प्रयास कर रही है। इस कड़ी में मध्य प्रदेश के इंदौर में जेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, मुझे अगर भाजपा कार्यालय में सिक्योरिटी रखनी होगी तो मैं एक अग्निवीर को प्राथमिकता दूंगा, आप भी कर सकते हैं… लोगों को सेना के जवानों पर भरोसा है।

क्या बोले सेना प्रमुख?

लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने रविवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि जब अभ्यर्थी आवेदन करेंगे, तो उन्हें इस बात का उल्लेख करना होगा कि वह अग्निपथ योजना के विरोध के दौरान हिंसा और तोड़फोड़ करने वालों में शामिल नहीं थे. बता दें, इस प्रेस वार्ता में सेना प्रमुखों की ओर से आगे कहा गया, प्रदर्शन करने वाले कुछ लोगों को पता ही नहीं है कि आखिर ये योजना क्या है, लेकिन उन्हें कुछ लोगों की ओऱ से उकसाया जा रहा है जिसकी तर्ज पर वह इस तरह का उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं.

इस दिन से भर्तियां शुरू

लेफ्टिनेंट जनरल बंशी पुनप्पा ने कहा है कि सेना में अग्निवीरों की भर्ती के लिए 1 जुलाई को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। जिसके बाद लोग एप्लीकेशन रजिस्ट्रेशन शुरू कर सकते हैं। भर्ती के लिए पहली रैली अगस्त के दूसरे हफ्ते से शुरू होगी। रैली में फिजिकल टेस्ट और मेडिकल होगा उसके बाद एंट्रेंस एग्जाम देना होगा। उसके बाद उन्हें कॉलम में मेरिट के हिसाब से भेजा जाएगा।

अगस्त से लेकर नवंबर तक 2 बैच में रैलिया होंगी। पहले लॉट में 25000 अग्निवीर आएंगे। साथ ही ये लोग दिसंबर के पहले सप्ताह में आएंगे। अग्निवीरों का दूसरा जत्था फरवरी में होगा। देशभर में कुल 83 भारतीय रैलियां होंगी जो देश के हर राज्य में हर आखिरी गांव तक रहेंगी। वहीं वायु सेना में 24 जून से भर्ती शुरू होगी, जबकि नेवी में बहाली के लिए 25 जून को सूचना मिलेगी।

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Advertisement