Advertisement

अग्निपथ योजना : जयपुर में 18 अगस्त तक धारा 144 लागू

जयपुर, अग्निपथ योजना को लेकर अब जयपुर में शांति बहाल करने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है. यह धारा 18 अगस्त तक लागू रहेगी. इस बात की जानकारी जयपुर के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अजय पाल लांबा ने एक नोटिस जारी कर दी है. बता दें, देश के […]

Advertisement
अग्निपथ योजना : जयपुर में 18 अगस्त तक धारा 144 लागू
  • June 19, 2022 4:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

जयपुर, अग्निपथ योजना को लेकर अब जयपुर में शांति बहाल करने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है. यह धारा 18 अगस्त तक लागू रहेगी. इस बात की जानकारी जयपुर के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अजय पाल लांबा ने एक नोटिस जारी कर दी है. बता दें, देश के 13 राज्यों के साथ-साथ राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी अग्निपथ की हिंसा भड़क गई है. जहां लगभग 2 महीने तक अब जयपुर में धारा 144 लागू कर दी गई है.

मंत्रिपरिषद ने पारित किया प्रस्ताव

केंद्र सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना को लेकर देश भर में विरोध जारी है. इसी बीच राजस्थान में मंत्रिपरिषद ने शनिवार को एक प्रस्ताव पारित किया है. इस प्रस्ताव में नरेंद्र मोदी सरकार से अग्निपथ योजना को वापस लेने की अपील की गई है. बता दें, जयपुर में भी इस योजना के विरुद्ध लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में यह प्रस्ताव पारित किया गया. जहां अग्निपथ स्कीम वापस लेने की मांग की गई है. साथ ही मंत्रिपरिषद और सीएम गहलोत ने युवाओं से हिंसा नहीं करने की अपील भी की है.

कांग्रेस करेगी जयपुर में विरोध

इसी बीच अग्निपथ योजना का विरोध करने के लिए कांग्रेस ने भी राजस्थान की राजधानी जयपुर में प्रदर्शन करने का ऐलान किया था. इस बात की जानकारी देते हुए मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने बताया था कि रविवार को अग्निपथ स्कीम के विरोध में राजधानी जयपुर में अमर जवान ज्योति पर कांग्रेस तिरंगा रैली निकालेगी। खाचरियावास का कहना है कि इस योजना के मध्यान से देश भर के युवाओं के सपनों को कुचलने की कोशिश की जा रही है. आगे उन्होंने कहा कि देशहित में यह योजना केंद्र सरकार को वापस लेनी चाहिए. सेना में कुशलता, स्थाई और अनुभव होना आवश्यक है.

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Advertisement