Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • शादी के बाद सब बदल जाता है, नीतू कपूर क्यों बोलीं- बदल गया बेटा

शादी के बाद सब बदल जाता है, नीतू कपूर क्यों बोलीं- बदल गया बेटा

मुंबई, रणबीर कपूर और आल‍िया भट्ट की शादी इस साल की सबसे चर्चित शादी रही. उनकी शादी फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं थी. शादी के कुछ ही दिनों बाद कपल ने काम पर वापसी भी कर ली. अब रणबीर की मां एक्ट्रेस नीतू कपूर ने अपने बेटे और बहू की जिंदगी में […]

Advertisement
  • June 18, 2022 3:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

मुंबई, रणबीर कपूर और आल‍िया भट्ट की शादी इस साल की सबसे चर्चित शादी रही. उनकी शादी फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं थी. शादी के कुछ ही दिनों बाद कपल ने काम पर वापसी भी कर ली. अब रणबीर की मां एक्ट्रेस नीतू कपूर ने अपने बेटे और बहू की जिंदगी में आए बदलाव पर बात की है, नीतू ने बताया कि शादी के बाद कपल की ज़िन्दगी में क्या बदलाव आए हैं.

रणबीर के मिजाज में बदलाव

नीतू ने बताया क‍ि रणबीर की शादी के बाद अब किस तरह से उनकी ज़िंदगी बदल गई है. वे कहती हैं- ‘आज मैं सबसे ज्यादा खुश हूं. उसने (आल‍िया) रणबीर को ढेर सारा प्यार और खुशी दी है, मैं अब रणबीर में बहुत से बदलाव देखती हूँ. मैं खुद को खुशक‍िस्मत मानती हूं क‍ि आल‍िया हमारे पर‍िवार का हिस्सा बनी. तो हां, अब रणबीर की जिंदगी वाकई बदल गई है और मैं बहुत संतुष्ट हूं. वो टेंशन होता है ना, शादी नहीं हुई, शादी नहीं हुई, अब तो शादी हो गई…’

शमशेरा फिल्म से रणबीर का लुक लीक

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा का इंतजार फैंस को बहुत लम्बे समय से है. इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच बहुत उत्साह है और सभी इसकी एक झलक पाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर अब एक बड़ा धमाका हुआ है. फिल्म शमशेरा से एक्टर का लुक लीक हो गया है. किसी ने ट्विटर पर रणबीर का कैरेक्टर का पोस्टर लीक किया है.

पोस्टर देखकर फैंस हुए हैरान

ट्विटर पर #Shamshera बहुत तेजी से ट्रेंड हो रहा है. इस हैशटैग के साथ यूजर्स एक्टर के पोस्टर को भी शेयर कर रहे हैं. इस पोस्टर में रणबीर को पहले कभी ना देखे हुए अवतार में देखा जा रहा है. शमशेरा फिल्म में रणबीर एक डकैत का रोल में हैं. ऐसे में उनके पोस्टर में भी उनका लुक जबरदस्त है.

 

अग्निपथ पर हाहाकार: बिहार में ट्रेन फूंकी, यूपी में थाना, तेलंगाना में गोली लगने से एक शख्स की मौत

Advertisement