Advertisement

हिमाचल प्रदेश का रिज़ल्ट जारी, 93.90 फीसदी छात्र पास

शिमला, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बारहवीं कक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं. इस साल परीक्षा का परिणाम बहुत अच्छा रहा है, कुल 93.90 प्रतिशत छात्रों ने इस साल 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है. स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि 12वीं कक्षा की परीक्षा में कुल […]

Advertisement
  • June 18, 2022 1:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

शिमला, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बारहवीं कक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं. इस साल परीक्षा का परिणाम बहुत अच्छा रहा है, कुल 93.90 प्रतिशत छात्रों ने इस साल 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है.

स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि 12वीं कक्षा की परीक्षा में कुल 88013 छात्र बैठे थे, जिनमें 44851 छात्र और 43162 छात्राएं हैं. इस परीक्षा में 82342 विद्यार्थी पास हुए हैं, वहीं 327 छात्र परीक्षा से अनुपस्थित रहे. इस साल 1889 विद्यार्थी परीक्षा में फेल हुए हैं और 3379 छात्रों को कंपार्टमेंट आई है.

दो सालों से ऑनलाइन आयोजित हुई थी परीक्षाएं

वर्ष 2021 में हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 14 जुलाई को 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया था, कोरोना महामारी के चलते परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थी, इसलिए बिना वार्षिक परीक्षाएं लिए घोषित रिजल्ट 92.77 फीसदी रहा रहा. वहीं, इस साल परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में आयोजित हुई थी, जिसकी वजह से छात्रों को रिज़ल्ट का डर रहा, लेकिन ऑफलाइन मोड में भी रिज़ल्ट काफी बेहतर रहा और इस साल 93.90 फीसदी छात्र परीक्षा में पास हुए.

ऐसे चेक करें नतीजे

छात्र अपना परिणाम नीचे दिए गए आसान से दिशा-निर्देशों का पालन कर चेक कर सकते हैं.

छात्र सबसे पहले हिमाचल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं.
अब होम पेज पर नज़र आ रहे 10 या 12वीं के रिजल्ट से जुड़े लिंक पर क्लिक करें.
अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे, यहाँ मांगी जा रही जानकारी जैसे अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज कर दें.
अब आपका परिणाम आपके स्क्रीन पर नज़र आ जाएगा.
भविष्य के लिए रिज़ल्ट को डाउनलोड कर के इसका प्रिंट निकलवा लें.

इस साल हिमाचल प्रदेश 12वीं बोर्ड में एक नहीं, दो नहीं, बल्कि तीन छात्रों ने टॉप किया है. इस साल गुरुकुल पब्लिक स्कूल हमीरपुर की क्षितिज शर्मा, वहीं पब्लिक स्कूल हार (समलोटी) कांगड़ा की शगुन राणा ईशान और सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरठीं की अक्षिता शर्मा ने टॉप किया है.

 

अग्निपथ पर हाहाकार: बिहार में ट्रेन फूंकी, यूपी में थाना, तेलंगाना में गोली लगने से एक शख्स की मौत

Advertisement