Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • “मैं साथ जाना चाहता था, वो बोला आराम करो”- रो पड़े सिद्धू मूसेवाला के पिता

“मैं साथ जाना चाहता था, वो बोला आराम करो”- रो पड़े सिद्धू मूसेवाला के पिता

नई दिल्ली, पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की याद में आज अंतिम अरदास रखी गई. जहां सिद्धू के पिता बलकौर सिंह अपने बेटे को याद करते हुए काफी भावुक होते नज़र आये. नम आँखों से बलकौर सिंह ने अपने बेटे को याद किया है. रो पड़े मूसेवाला के पिता सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद उनकी […]

Advertisement
“मैं साथ जाना चाहता था, वो बोला आराम करो”- रो पड़े सिद्धू मूसेवाला के पिता
  • June 8, 2022 4:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की याद में आज अंतिम अरदास रखी गई. जहां सिद्धू के पिता बलकौर सिंह अपने बेटे को याद करते हुए काफी भावुक होते नज़र आये. नम आँखों से बलकौर सिंह ने अपने बेटे को याद किया है.

रो पड़े मूसेवाला के पिता

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद उनकी याद में आज आखिरी बार अरदास राखी गई. जहाँ उनके पिता अपने लाडले बेटे से जुड़े किस्से सुनाते नज़र आये. मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने अपने बेटे से जुड़े किस्से सुनाए. उन्होंने बताया कि मेरा बेटा हमेशा से ही एक साधारण और सीधा-सादा बच्चा था. उन्होंने साझा किया कि कैसे वह मूसेवाला को स्कूल ले जाने के लिए दूसरी क्लास से 12वीं तक रोजाना 24 किलोमीटर साइकिल चलाते थे. ऐसा इसलिए क्योंकि उनके गांव से बस नहीं जाती थी. उन्होंने आगे बताया कि “मेरे पास कोई ज्यादा जमीन भी नहीं थी न ही मेरे पास पैसा था. इसके बावजूद उनके बेटे ने अपनी मेहनत से सब कुछ हासिल किया.”

हत्या के दिन साथ जाना चाहते थे बलकौर

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के दिन को यानी 29 जून को बलकौर सिंह ने काफी मनहूस बताया है. उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि जिस दिन यह हमला हुआ था उस दिन सिंगर के पिता भी उनके साथ जाना चाहते थे. लेकिन इस बात से सिंगर ने इंकार करते हुए कहा था कि – आप खेत से आये हो आराम करो.

सिद्धू के परिवार ने क्या अपील की?

सिद्धू मूसेवाला की इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया गया है, जिसमें मूसेवाला के परिवार ने मीडिया से खास अपील की है. स्टोरी पर लिखा गया है कि सिद्धू मूसेवाला को लेकर जो भी कहना होगा वो सिद्धू मूसेवाला के सोशल मीडिया पेज पर लिखकर बताया जाएगा या फिर खुद परिवार की तरफ से जानकारी दी जाएगी. इसलिए सिद्धू मूसेवाला से जुड़ी किसी भी खबर को सच ना माना जाए, जब तक कि परिवार उस बात की पुष्टि न कर दे.

यह भी पढ़े-

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Advertisement