Advertisement
  • होम
  • top news
  • राजस्थान: फिर गरमाया जोधपुर, दो समुदायों के बीच जमकर पथराव, भारी पुलिस बल तैनात

राजस्थान: फिर गरमाया जोधपुर, दो समुदायों के बीच जमकर पथराव, भारी पुलिस बल तैनात

राजस्थान: जयपुर। राजस्थान का जोधपुर शहर एक बार फिर से सांप्रदायिकता की आग से सुलग गया है। जोधपुर के सूरसागर इलाके में कल दो पक्षों के बीच जमकर पत्थराव हुआ है। बताया जा रहा है कि ये बवाल सूरसागर के राजाराम सर्किल के पास हुआ है। फिलहाल मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात […]

Advertisement
राजस्थान: फिर गरमाया जोधपुर, दो समुदायों के बीच जमकर पथराव, भारी पुलिस बल तैनात
  • June 8, 2022 7:31 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

राजस्थान:

जयपुर। राजस्थान का जोधपुर शहर एक बार फिर से सांप्रदायिकता की आग से सुलग गया है। जोधपुर के सूरसागर इलाके में कल दो पक्षों के बीच जमकर पत्थराव हुआ है। बताया जा रहा है कि ये बवाल सूरसागर के राजाराम सर्किल के पास हुआ है। फिलहाल मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है और कुछ लोगों को पकड़ा भी गया है। जानकारी के मुताबिक दो युवकों पर हुए हमले के बाद दो समुदाय एक-दूसरे के सामने आ गए।

डीसीपी ने सांप्रदायिक तनाव की बात से किया इंकार

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर पश्चिमी जोधपुर की डीसीपी वंदिता राणा ने मीडिया को बताया कि मंगलवार शाम को कुछ लड़कों के बीच झगड़ा हुआ था। जिसमें बीच-बचाव करने आए दो लड़कों को एक पक्ष ने पीट दिया। जिसके बाद दो समुदाय के बीच पत्थरबाजी की घटना हुई है। डीसीपी ने आगे बताया कि ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है और प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। इसके बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी। मीडिया ने जब डीसीपी वंदिता राणा से सांप्रदायिक तनाव को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने इससे साफ इंकार कर दिया। पथराव के बाद प्रशासन ने फिलहाल तनाव वाले इलाके में धारा 144 लागू कर दी है।

दो मई को भी दो समुदायों के बीच हुई थी झड़प

बता दें कि इससे पहले भी जोधपुर में दो मई को ईद पर दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। एक ही दिन परशुराम जयंती और ईद होने की वजह से दो समुदाय आमने-सामने आ गए थे। इस दौरान जुलूस निकालते वक्त जालोरी गेट पर लाउडस्पीकर बजाने को लेकर पूरा विवाद हुआ था। ये विवाद दो दिन तक चला था। इस मामले में पुलिस ने 33 केस दर्ज किए थे और कई लोगों को गिरफ्तार किया था।

गौरतलब है कि जोधपुर से पहले करौली में भी दो समुदायों के बीच इसी तरह की हिंसा हुई थी। करौली में हिंदू नववर्ष के मौके पर हिंदुओं की बाइक रैली पर दूसरे समुदाय के कुछ लोगों ने पथराव और हमला किया था। जिसके बाद हिंसा भड़क गई थी। जिसमें शहर की कई दुकानों को आग के हवाले कर दिया था। हालात इस कदर बिगड़ गए थे कि प्रशासन को कई दिनों तक शहर में कर्फ्यू लगाना पड़ा था।

ये भी पढ़े-

क्यों मुस्लिम देशों की आपत्ति पर भारत को तुरंत लेना पड़ा एक्शन, जानिए 5 बड़े कारण

Advertisement