Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • फिल्म ‘विक्रम’ ने रचा सिनेमा में नया इतिहास, अभिनेता ने खुश होकर डायरेक्टर को दिया तौफा

फिल्म ‘विक्रम’ ने रचा सिनेमा में नया इतिहास, अभिनेता ने खुश होकर डायरेक्टर को दिया तौफा

मुंबई :कमल हासन की लेटेस्ट फिल्म ‘विक्रम’ दुनियाभर में बेहतरीन कमाई कर रही है। फिल्म अब तक दुनियाभर में 200 करोड़ के ग्रॉस कलेक्शन के बेहद नजदीक है। तमिल और तेलुगु बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के कलेक्शन ने कमाल कर दिया है और नये रिकॉर्ड कायम किए हैं। फिल्म की कामयाबी से खुश होकर अभिनेता […]

Advertisement
फिल्म ‘विक्रम’ ने रचा सिनेमा में नया इतिहास, अभिनेता ने खुश होकर डायरेक्टर को दिया तौफा
  • June 7, 2022 10:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

मुंबई :कमल हासन की लेटेस्ट फिल्म ‘विक्रम’ दुनियाभर में बेहतरीन कमाई कर रही है। फिल्म अब तक दुनियाभर में 200 करोड़ के ग्रॉस कलेक्शन के बेहद नजदीक है। तमिल और तेलुगु बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के कलेक्शन ने कमाल कर दिया है और नये रिकॉर्ड कायम किए हैं। फिल्म की कामयाबी से खुश होकर अभिनेता ने डायरेक्टर लोकेश कनगराज को तोहफे में शानदार कार दी। बता दें, लोकेश कनगराज का करियर बहुत लम्बा नहीं है, मगर उनकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड्स बनाए हैं।

 

कमल हासन ने दिया डायरेक्टर को गिफ्ट

कमल हासन और कनगराज के साथ कार की फोटो वाम्सी शंकर ने अपने ट्विटर हैंडल पर साझा की है। पोस्ट में वाम्सी ने बताया है कि फिल्म की भारी सफलता पर यूनिवर्सल हीरो कमल हासन ने डायरेक्टर कनगराज को कार गिफ्ट की । ब्लैक कलर की लेक्सस एक शानदार कार है, जिसकी कीमत लगभग करीब एक करोड़ रुपये से शुरू होती है।कनगराज ने कमल हासन के इस तोहफे पर उनका शुक्रिया अदा किया । विक्रम हिट लिस्ट 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में विजय सेतुपति, फहाद फासिल और सूर्या ने भी अहम किरदार निभाए हैं।

 

निर्देशक हैं लोकेश कनगराज

36 साल के कनगराज तमिल फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने निर्देशकों की लिस्ट में शामिल हैं। उन्होंने अपना करियर 2016 में एंथोलॉजी फिल्म अवियल से शुरू किया । डायरेक्टर की पहली फीचर फिल्म मानागरम बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी। 2019 में आयी कैथी ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था, जिसमें कार्ति और नारायण ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं। हालांकि अब इस फिल्म के हिंदी रीमेक में अजय देवगन लीड रोल में नजर आने वाले हैं।

लोकेश कनगराज की बतौर निर्देशक सबसे चर्चित फिल्म मास्टर है, जिसमें तमिल फिल्मों के सुपरस्टार विजय जोसेफ और विजय सेतुपति लीड रोल्स में दिखें थे। विजय सेतुपति का इस फिल्म में नेगेटिव किरदार था। फिल्म में दोनों के किरदारों का टकराव दिखाया गया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। विक्रम उनके निर्देशकीय करियर की चौथी फिल्म है।

 

क्यों मुस्लिम देशों की आपत्ति पर भारत को तुरंत लेना पड़ा एक्शन, जानिए 5 बड़े कारण

Advertisement