नई दिल्ली, नूपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद पर दिए गए विवादित बयान पर उन सभी मुस्लिम खाड़ी देशों में तालिबान भी शामिल हो गया है जो भारत को नसीहत दे रहा है. जहाँ तालिबान के प्रवक्ता ने अब इस मामले पर कड़ी निंदा की है. तालिबान की नसीहत तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने नूपुर […]
नई दिल्ली, नूपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद पर दिए गए विवादित बयान पर उन सभी मुस्लिम खाड़ी देशों में तालिबान भी शामिल हो गया है जो भारत को नसीहत दे रहा है. जहाँ तालिबान के प्रवक्ता ने अब इस मामले पर कड़ी निंदा की है.
तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने नूपुर शर्मा विवाद पर एक बयान जारी किया है. इस बयान में लिखा गया है कि इस्लामिक अमीरात ऑफ अफगानिस्तान भारत के सत्तारूढ़ दल के एक नेता द्वारा इस्लाम के पैगंबर के खिलाफ अपमानजनक शब्दों के इस्तेमाल की कड़ी निंदा करता है. तालिबान ने अपने इस बयान में आगे आग्रह करते हुए कहा कि “हम भारत सरकार से आग्रह करते हैं कि इस तरह के कट्टरपंथियों को इस्लाम के पवित्र धर्म का अपमान करने और मुसलमानों की भावनाओं को भड़काने की इजाजत न दें.”
बता दें, तालिबान का यह बयान ऐसे समय में आया है जहां महज कुछ दिन पहले ही काबुल सरकार से संबंध बहाल करने के उद्देश्य से संयुक्त सचिव जेपी सिंह के नेतृत्व में विदेश मंत्रालय के एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने वहां का दौरा किया है. इस प्रतिनिधिमंडल ने अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी से मुलाकात की थी. मालूम हो अफगानिस्तान के बुरे समय में भारत वहाँ के लोगों को गेहूं, दवाएं और कोविड के टीके उपलब्ध करा रहा है. इस दाल का उद्देश्य अफगानिस्तान में चलाई जा रही भारत की सभी विकास परियोजनाओं का अध्ययन करना था.
नूपुर शर्मा की विवादित टिप्पणी पर मुस्लिम देशों की प्रतिक्रिया के बाद अब संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेश के प्रवक्ता ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. जहां उन्होंने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय संगठन सभी धर्मों के प्रति सम्मान और सहिष्णुता को दृढ़ता से प्रोत्साहित करता है. एक समाचार एजेंसी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान के एक पत्रकार द्वारा इस विवादित टिप्पणी पर यूएन महासचिव की प्रतिक्रिया पूछी गई थी. इसी पर महासचिव के प्रवक्ता स्टीफ़न दुजारिक ने जवाब दिया है. दुजारिक ने कहा, “मैंने इस मामले पर ख़बरें देखी हैं. हालांकि मैंने बयान नहीं सुना है इसके बावजूद मैं आपको ये कह सकता हूं कि हम सभी धर्मों के प्रति सम्मान और सहिष्णुता को दृढ़ता से प्रोत्साहित करते हैं.”
यह भी पढ़े-
KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस