नई दिल्ली, नूपुर शर्मा के विवादित बयान को लेकर अब तक कई देश भारत का विरोध कर चुके हैं. जहां एक ओर कुवैत में भारतीय उत्पादों का भी बहिष्कार किया जा रहा है. वहीं इस मामले में अब तक कतर, कुवैत, सऊदी अरब, अफगानिस्तान, ईरान जैसे देशों के बाद अब इंडोनेशिया ने भी अपनी प्रतिक्रिया […]
नई दिल्ली, नूपुर शर्मा के विवादित बयान को लेकर अब तक कई देश भारत का विरोध कर चुके हैं. जहां एक ओर कुवैत में भारतीय उत्पादों का भी बहिष्कार किया जा रहा है. वहीं इस मामले में अब तक कतर, कुवैत, सऊदी अरब, अफगानिस्तान, ईरान जैसे देशों के बाद अब इंडोनेशिया ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.
नूपुर शर्मा के विवादित बयान को लेकर भाजपा ने उन्हें पार्टी प्रवक्ता की गद्दी से निलंबित जरूर कर दिया लेकिन यह बात भी सच है कि इस एक बयान से कई मुस्लिम खाड़ी देशों में भारत की धर्मनिरपेक्ष छवि को चोट पहुंची है. इसी कड़ी में पिछले दिनों कतर, कुवैत, सऊदी अरब, अफगानिस्तान, ईरान जैसे देशों ने इस बयान पर प्रतिक्रिया दी थी. अब इंडोनेशिया ने भी पैग़ंबर मोहम्मद को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान की निंदा की है. इंडोनेशिया विदेश मंत्रालय ने अपने एक ट्वीट के जरिये अपनी राय रखी है. देश के विदेश मंत्रालय द्वारा किये गए इस ट्वीट में लिखा है, “इंडोनेशिया दो भारतीय नेताओं द्वारा पैग़ंबर मोहम्मद के ख़िलाफ़ अपमानजनक टिप्पणी की कड़ी निंदा करता है. ये आपत्ति जकार्ता में भारतीय राजदूत तक पहुंचा दी गई है.”
Indonesia strongly condemns unacceptable derogatory remarks against Prophet Muhammad PBUH by two Indian politicians. This message has been conveyed to Indian Ambassador in Jakarta.
— MoFA Indonesia (@Kemlu_RI) June 6, 2022
नूपुर शर्मा के इस विवादित बयान ने खाड़ी और मुस्लिम देशों के बीच भारत की छवि को खूब चोटिल किया है. जहां सऊदी अरब, कतर और क्षेत्र के अन्य देशों के अलावा मिस्र स्थित अल अजहर यूनिवर्सिटी ने भी भाजपा कार्यकर्ता के बयान की आलोचना की है. अब कुवैत सिटी के बाहर स्थित सुपरमार्केट में भारतीय उत्पाद जैसे चावल की बोरियों, मसालों और मिर्च की अलमारियों (shelves) को प्लास्टिक शीट्स से ढंका देखा गया है. इसकी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इस सामान के बाहर अरबी भाषा में लिखा है कि “हमने भारतीय उत्पादों को हटा दिया है.”
यह भी पढ़े-
KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस