Advertisement

महाराष्ट्र: संजय राउत बोले- शरद पवार राजनीति के भीष्म पितामह, अगर राष्ट्रपति चुनाव लड़े तो….

राष्ट्रपति चुनाव 2022: नई दिल्ली। देश में इस वक्त राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां बढ़ गई है। इसे लेकर विपक्षी दलों के नेता पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ एक बैठक भी कर चुके है। इसी बीच शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार के राष्ट्रपति उम्मीदवार […]

Advertisement
महाराष्ट्र: संजय राउत बोले- शरद पवार राजनीति के भीष्म पितामह, अगर राष्ट्रपति चुनाव लड़े तो….
  • June 17, 2022 2:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

राष्ट्रपति चुनाव 2022:

नई दिल्ली। देश में इस वक्त राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां बढ़ गई है। इसे लेकर विपक्षी दलों के नेता पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ एक बैठक भी कर चुके है। इसी बीच शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार के राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने पर बड़ा बयान दिया है। राउत ने अपने दिल्ली स्थित आवास के बाहर मीडिया से बात करते हुए कहा कि शरद पवार बहुत बड़े नेता है। इस देश के विरोधी दलों की जो राजनीति है उसके वे भीष्म पितामह हैं। अगर पवार साहब चुनाव लड़ने के लिए हां कहते तो इस चुनाव को एक बहुत बड़ा आयाम और प्रतिष्ठा मिल जाती।

उनके कद का दूसरा उम्मीदवार खड़ा करना होगा

संजय राउत ने  आगे कहा कि शरद पवार साहब ने कुछ कारणों से कहा है कि मैं चुनाव नहीं लड़ सकता हूं। अब विपक्षी दलों को अगर उनके कद का कोई दूसरा उम्मीदवार दिखता है तो उसे ही खड़ा करना पड़ेगा।

संयुक्त उम्मीदवार उतारेगा विपक्ष

बता दें कि इससे पहले विपक्ष की बैठक में ये तय हुआ था कि वह चुनाव में संयुक्त उम्मीदवार उतारेगा. विपक्ष सत्ता में बैठी बीजेपी के उम्मीदवार के सामने अपना एक मजबूत उम्मीदवार उतारने पर सहमत हुआ है। विपक्ष की ओर से बैठक के बाद एक बयान में कहा गया। आगामी राष्ट्रपति चुनाव में जो भारत की स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ पर हो रहा है। हमने एक ऐसे आम उम्मीदवार को मैदान में उतारने का फैसला किया है। जो वास्तव में संविधान के संरक्षक के रूप में काम कर सके और मोदी सरकार को भारतीय लोकतंत्र और भारत के सामाजिक ताने-बाने को और नुकसान पहुंचाने से रोक सके।

कुछ प्रमुख हस्तियां हैं जिनके चुनाव लड़ने और देश के अगले राष्ट्रपति बनने के लिए चुने जाने की सबसे अधिक संभावना है-

– आरिफ मोहम्मद खान
– तमिलसाई सुंदरराजन
– मुख्तार अब्बास नकवी
-सुमित्रा महाजन
– द्रौपदी मुर्मू
– अनुसुइया उइके

ये भी पढ़े-

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

 

Advertisement