Advertisement

असम में भारी बारिश से कई इलाकों में आई बाढ़, बह गई 64 सड़कें

गुवाहाटी। असम में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश ने हालात बिगड़ रखे हैं. जिसके वजह से नोआ नदी के जलस्तर में काफी बढ़ोत्तरी देखी गई. वहीं गुरुवार को असम के उदलगुरी जिले में नोआ नदी के बाढ़ के पानी में एक सड़क का बड़ा हिस्सा बह गया. इसके चलते मजोरचुआ इलाके में […]

Advertisement
असम में भारी बारिश से कई इलाकों में आई बाढ़, बह गई 64 सड़कें
  • June 17, 2022 12:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

गुवाहाटी। असम में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश ने हालात बिगड़ रखे हैं. जिसके वजह से नोआ नदी के जलस्तर में काफी बढ़ोत्तरी देखी गई. वहीं गुरुवार को असम के उदलगुरी जिले में नोआ नदी के बाढ़ के पानी में एक सड़क का बड़ा हिस्सा बह गया. इसके चलते मजोरचुआ इलाके में कलाईगांव-उदालगुरी को जोड़ने वाली सड़क का एक हिस्सा बह गया. जिस कारण से कलाईगांव इलाके में कम से कम 10 गांव जलनग्न हो गए हैं.

बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) के कार्यकारी सदस्य दिगंता बरुआ ने बताया कि लगातार हो रही बारिश ने इलाके में रहने वाले लोगों की समस्या बढ़ा दी हैं. बारिश के कारण नदियों के जलस्तर बढ़ने की वजह से बाढ़ के पानी ने सड़क के एक हिस्से को बहा दिया. फिलहाल अब इस इलाके में सड़क के रास्ते को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.

मंगलदोई और उदलगुरी से टूटा संपर्क

दिगंता बरुआ ने बताया कि सड़क के टूट जाने के कारण यहां रहने वाले अब मंगलदोई और उदलगुरी जाने में असमर्थ हो गए हैं. उनका कहना है कि इसकी सूचना बीटीसी प्रमुख प्रमोद बोडो को दे दी गई है. दिगंता बरुआ के अनुसार तटबंधों के निर्माण कार्य नहीं किए जाने के कारण बाढ़ की स्थिति खराब हुई है. फिलहाल अब क्षतिग्रस्त हुए तटबंधों की मरम्मत करना होगा.

पेड़ गिरने से एक की मौत

बता दें कि इसी साल मई के महीने में भी लगातार हुई बारिश से असम के कई जिलों में भारी बाढ़ की स्थिति पैदा कर दी थी. जिसके चलते भूस्खलन की भी खबरें सामने आई थी, वहीं एक बार फिर लगातार हो रही बारिश ने असम की मुसीबतें बढ़ा दी हैं. असम में भारी बारिश के कारण करीमगंज इलाके में एक ऑटो-रिक्शा पर पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए हैं.

ये भी पढ़े-

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement