नई दिल्ली। देश में केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में शुक्रवार को बिहार से लेकर राजस्थान और उत्तर प्रदेश में युवाओं की उग्र भीड़ ने जमकर बवाल मचा रखा है. आज सुबह बिहार के समस्तीपुर में जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन में उपद्रवियों ने आग लगा दी जिसमें ट्रेन की दो बोगियां जलकर खाक हो […]
नई दिल्ली। देश में केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में शुक्रवार को बिहार से लेकर राजस्थान और उत्तर प्रदेश में युवाओं की उग्र भीड़ ने जमकर बवाल मचा रखा है. आज सुबह बिहार के समस्तीपुर में जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन में उपद्रवियों ने आग लगा दी जिसमें ट्रेन की दो बोगियां जलकर खाक हो गई. तो वहीं यूपी के बलिया में युवाओं ने जमकर हंगामा किया और कई ट्रेन में तोड़फोड़ की.
सड़क पर उतरे छात्रों का गुस्सा कम करने के लिए केंद्र सरकार ने अग्निपथ भर्ती योजना में बड़ा संशोधन किया है. रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अग्निपथ योजना के तहत भर्ती की अधिकतम आयु सीमा 21 से बढ़ाकर 23 साल कर दी गई है.
बता दें कि मंगलवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेना के प्रमुखों की मौजूदगी में अग्निपथ योजना की घोषणा की थी। इसे टूर ऑफ ड्यूटी (Tour of Duty) का नाम दिया गया है। इस स्कीम के तहत रक्षा मंत्रालय ने सेना भर्ती के नियमों में व्यापक बदलाव किया है। जिससे अब चार साल के लिए सेना में भर्ती का अवसर खुला है। रक्षा मंत्रालय ने इस योजना के तहत भर्ती की आयु सीमा 17.5 से 21 साल तक निर्धारित की थी। जिसमें गुरुवार देर रात रक्षा मंत्रालय ने आंशिक बदलाव किया और अब पहली बार के लिए अधिकतम आयु सीमा 23 साल कर दी गई है।
1. अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे नौजवानों का पहला सवाल ये है कि, चार साल की नौकरी का मतलब हुआ कि चार साल बाद हम बेरोजगार हो जाएंगे. लेकिन सरकार ने दलील दी है कि उनको दूसरी नौकरियों में तरजीह दी जाएगी.
2. विरोध करने वालों का दूसरा सवाल ये है कि चार साल बाद 75 फीसदी सैनिक वापस लौटा दिए जाएंगे यानी तीन चौथाई लोग बेरोजगार हो जाएंगे?. जबकि योजना के पक्ष वालों की दलील है कि नई योजना से सेना ज्यादा युवा होगी, ज्यादा जोश से काम करेगी और उसकी औसत आयु कम होगी.
3. विरोध करने वालों का एक सवाल ये भी है कि पेंशन सुविधा खत्म हो जाएगी. वैसे भी सिर्फ फौज में ही पेंशन थी लेकिन सरकार की दलील है कि महज चार साल की नौकरी में 12 लाख रुपये की एकमुश्त रकम मिल जाएगी. जिससे युवाओं को फायदा होगा.
4. विरोध करने वालो का चौथा सवाल ये है कि चार साल बाद हमारा भविष्य क्या होगा? सरकार क्लीअर करे इस बात को… क्या गार्ड की जॉब करेंगे?
5. अब ये ओवरएज हुए युवा क्या करेंगे? अब अगर ये टीओडी लागू होता है तो हमारी इतने सालों की महनत बेकार हो जाएगी? क्या करेंगे हम?
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें