Advertisement

बॉलीवुड में कौन-सी फिल्म होगी हिट? क्या है फॉर्मूला? वरुण और कियारा ने खोले राज

मुंबई : वरुण धवन इस वक्त अपनी फिल्म ‘जुग जुग जियो’ के प्रमोशन में बिजी हैं। मल्टीस्टारर इस फिल्म का जोरो शोरो से प्रमोशन हो रहा है। ट्रेलर से लेकर इसके गाने तक लोगों का खूब प्यार मिल रहा हैं। फिल्म में पहली बार वरुण धवन के साथ कियारा आडवाणी की जोड़ी देखने को मिलेगी। […]

Advertisement
बॉलीवुड में कौन-सी फिल्म होगी हिट? क्या है फॉर्मूला? वरुण और कियारा ने खोले राज
  • June 16, 2022 9:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

मुंबई : वरुण धवन इस वक्त अपनी फिल्म ‘जुग जुग जियो’ के प्रमोशन में बिजी हैं। मल्टीस्टारर इस फिल्म का जोरो शोरो से प्रमोशन हो रहा है। ट्रेलर से लेकर इसके गाने तक लोगों का खूब प्यार मिल रहा हैं। फिल्म में पहली बार वरुण धवन के साथ कियारा आडवाणी की जोड़ी देखने को मिलेगी। वरुण और कियारा की इस फिल्म से काफी उम्मीदें जुड़ी हैं। हालांकि दोनों ही एक्टर्स का कहना है कि ऐसा कोई फॉर्मूला नहीं है जिससे बॉलीवुड में फिल्में हिट हो सकती हैं।

 

क्या बोलें वरुण धवन ?

2020 में वरुण धवन की आखिरी फिल्म ‘कुली नंबर 1’आई थी जिसे अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया था। फिल्म में उनके अपोजिट सारा अली खान दिखी थी। एक इंटरव्यू के दौरान वरुण सफल फिल्म के फॉर्मूले पर कहते हैं, ‘कोई नहीं जानता.. चलो अब कैमरे पर कहते हैं कोई नहीं जानता… कोई कुछ नहीं जानता… केवल ईमानदार रहें, मुझे नहीं लगता कि किसी को कुछ भी पता है। मुझे नहीं पता कि सबसे सफल निर्माता या निर्देशक भी जानते हैं, कुछ भी नहीं है। कोई कुछ नहीं जानता हैं।

 

कियारा ने क्या कहा

इस इंटरव्यू के दौरान कियारा आडवाणी भी मौजूद थी। वह कहती हैं, ‘ये ट्रेंड्स क्या हैं? यहां कोई ट्रेंड्स नहीं है। किसी को नहीं पता क्या काम करेगा और क्या नहीं , कोई नहीं जानता। इसका कोई फॉर्मूला नहीं है।‘

 

वरुण धवन की अपकमिंग फिल्में

एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो, एक्टर की अपकमिंग फिल्म ‘जुगजुग जियो’ 24 जून को रिलीज होने वाली हैं । फिल्म में वरुण के अलावा कियारा आडवाणी, अनिल कपूर, नीतू कपूर, मनीष पॉल और प्राजक्ता कोहली लीड रोल में हैं। बात करें फिल्म के निर्देशन की तो वो राज मेहता ने की है। इसके अलावा वरुण, जाह्नवी कपूर के साथ ‘बवाल’ फिल्म में नजर आएंगे।

 

 

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement