Advertisement
  • होम
  • Crime
  • क्या है नैशनल शूटर सिप्पी सिद्धू की हत्या की गुत्थी, जिसमें गिरफ्तार हुई जज की बेटी

क्या है नैशनल शूटर सिप्पी सिद्धू की हत्या की गुत्थी, जिसमें गिरफ्तार हुई जज की बेटी

नई दिल्ली, राष्ट्रिय स्तर के शूटर सुखमनप्रीत सिंह उर्फ सिप्पी सिद्धू हत्याकांड में सीबीआई ने हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट की ऐक्टिंग चीफ जस्टिस की बेटी कल्याणी सिंह को गिरफ्तार किया है. यह मामला लगभग 7 साल पुराना है जिसमें सीबीआई को कुछ दस्तावेजी सबूत मिले हैं जिनसे पता चला कि कल्याणी सिंह और सिद्धू बहुत […]

Advertisement
  • June 16, 2022 6:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, राष्ट्रिय स्तर के शूटर सुखमनप्रीत सिंह उर्फ सिप्पी सिद्धू हत्याकांड में सीबीआई ने हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट की ऐक्टिंग चीफ जस्टिस की बेटी कल्याणी सिंह को गिरफ्तार किया है. यह मामला लगभग 7 साल पुराना है जिसमें सीबीआई को कुछ दस्तावेजी सबूत मिले हैं जिनसे पता चला कि कल्याणी सिंह और सिद्धू बहुत करीब थे, लेकिन बाद में इनमें कुछ अनबन हो गई थी, जिससे इनके रिश्तो में खटास आ गई थी. कल्याणी सिंह को सिप्पी की हत्या करवाने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है.

कौन है कल्याणी सिंह ?

कल्याणी सिंह हिमाचल हाई कोर्ट की कार्यवाहक चीफ जस्टिस सबीना सिंह की बेटी हैं और फिलहाल वे चंडीगढ़ के सेक्टर 42 स्थित पोस्ट ग्रैजुएट गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स के होम साइंस डिपार्टमेंट में असिस्टेंट प्रफेसर पद पर कार्यरत हैं. सीबीआई का दावा है कि कल्याणी ने एक अज्ञात हमलावर के साथ मिलकर सिप्पी को गोली मरवाकर हत्या की थी.

कौन थे सिप्पी सिद्धू ?

सुखमनप्रीत सिंह उर्फ सिप्पी सिद्धू नैशनल लेवल के शूटर और कॉर्पोरेट वकील थे, वे पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट के पूर्व जज के पोते थे. उनके पिता हाई कोर्ट में ऐडिशनल ऐडवोकेट जनरल रह चुके हैं. 20 सितंबर साल 2015 को चंडीगढ़ के सेक्टर-27 के पार्क में रात 9 से 10 बजे के बीच गोली मारकर सिप्पी की हत्या कर दी गई थी, पॉइंट 12 बोर गन से सिद्धू को चार गोलियां दागी गई थी. दरअसल, कल्याणी और सिप्पी बचपन के दोस्त थे. दोनों के परिवारों के बीच भी 30 साल पुराना रिश्ता था, दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे, लेकिन उनके घरवालों को उनका ये रिश्ता मंजूर नहीं था. सिप्पी पर आरोप था कि उसने कल्याणी की कुछ आपत्तिजनक तस्वीरों को अपने दोस्तों में वायरल कर दिया था.

इस तरह रची हत्या की साज़िश ?

सीबीआई जांच के अनुसार, 18 सितंबर 2015 को कल्याणी सिंह ने किसी दूसरे के मोबाइल फोन के जरिये सिप्पी को कॉल किया था. उसने सिप्पी को सेक्टर-27 के पार्क में मिलने के लिए मजबूर किया था, जिसके बाद सिप्पी और कल्याणी 18 से 20 सितंबर तक पार्क में मिले थे. हत्या वाले दिन 20 सितंबर को भी सिप्पी कल्याणी से मिलने सेक्टर-27 के पार्क में गए थे और सीबीआई के पास इस बात के पर्याप्त सबूत हैं कि जिस समय सिप्पी की हत्या हुई उस समय कल्याणी वहां पार्क में ही मौजूद थी. कल्याणी ने ही ये अज्ञात हमलावर को सिप्पी को मारने के लिए कहा था और उसे मारने के बाद दोनों वहां से भाग गए थे.

जांच से बचती नज़र आई कल्याणी

कल्याणी सिंह लंबे समय से एजेंसी की जांच के दायरे में थी क्योंकि जांच के दौरान यह सामने आया था कि सिद्धू के हत्यारे के साथ एक महिला भी थी, जिसके बाद एजेंसी का शक कल्याणी की ओर गया था. जांच अधिकारियों के मुताबिक, कल्याणी सिंह को पूछताछ के लिए बुलाया गया था जहां वह सवालों का जवाब देने से टालमटोल करती नजर आई, वहीं पॉलीग्राफ टेस्ट में भी वह सिप्पी की हत्या से जुड़े सवालों पर छल करती दिखीं, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया.

 

LPG Gas: महंगाई की मार, नया रसोई गैस कनेक्शन लेना हुआ 750 रुपये महंगा

Advertisement