Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • मनोरंजन : लंदन की सड़कों पर बहन रिया के साथ दिखीं सोनम,फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

मनोरंजन : लंदन की सड़कों पर बहन रिया के साथ दिखीं सोनम,फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

नई दिल्ली, जल्द ही बॉलीवुड के एक और घर में किलकारियां गूंजने वाली हैं. ये घर और किसी का नहीं बल्कि अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर का है. जहां इन दिनों अभिनेत्री अपनी प्रेगनेंसी को खूब एन्जॉय कर रही हैं. वह इस समय लंदन में छुट्टियां मना रही हैं. जहां से उनकी और बहन […]

Advertisement
  • June 15, 2022 9:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, जल्द ही बॉलीवुड के एक और घर में किलकारियां गूंजने वाली हैं. ये घर और किसी का नहीं बल्कि अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर का है. जहां इन दिनों अभिनेत्री अपनी प्रेगनेंसी को खूब एन्जॉय कर रही हैं. वह इस समय लंदन में छुट्टियां मना रही हैं. जहां से उनकी और बहन रिया कपूर की कुछ फोटोज़ भी सामने आई हैं.

लंदन में हैं सोनम

इन तस्वीरों में सोनम को अपने मोथेरहुड और प्रेगनेंसी पीरियड का लुत्फ़ उठाते देखा जा सकता है. जहां इन दिनों सोनम लंदन में रह रहे बहन रिया कपूर और बहनोई यानी रिया के हसबैंड करण बुलानी के साथ हैं. वहाँ वह बेहद लज़ीज़ पकवनों का भी आनंद ले रही हैं. रिया ने अपनी बहन के साथ कुछ तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर साझा की हैं. इन तस्वीरों के साथ रिया ने कैप्शन दिया है- ‘रॉक अप टू द बेस्ट मील ऑफ़ द ट्रिप लाइक’ (Rock up to the best meal of the trip like).

बहन संग दिखाया बेबी बंप

फोटो में सोनम और रिया लंदन की सड़कों पर हंसते हुए पोज दे रही हैं. जहां फोटो में सोनम का बेबी बंप साफ देखा जा सकता है. अभिनेत्री ने तस्वीर में ब्लैक ब्रालेट, मैंचिंग ट्राउजर और लंबी कोट पहनी हुई है. दूसरी ओर अभिनेत्री की बहन रिया ब्लू कलर की पैंट, व्हाइट शर्ट और कोट में नजर आ रही हैं. हमेशा की तरह फोटो में दोनों का बॉन्ड देखने को मिल रहा है.

दोनों हैं बिज़नेस पार्टनर भी

बता दें, रिया कपूर भी फिल्म निर्माता और एक स्टाइलिस्ट हैं. सोनम कपूर की फिल्म आयशा, खूबसूरत और वीरे दी वेडिंग जैसी फिल्मों को रिया ने को-प्रोड्यूस किया है. जहां दोनों बहनें मिलकर Rheson ब्रैंड भी चलाती हैं, इस फैशन ब्रैंड को दोनों ने साल 2017 में लॉन्च किया था. इसके अलावा रिया ने एक आइस्क्रीम ब्रांड भी लॉन्च किया है. इसी बीच सोनम अपने प्रेगनेंसी पीरियड पर हैं. जहां वह कई बार अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट भी कर चुकी हैं. उन्होंने हाल ही में व्हाइट कलर के इस स्टाइलिश ड्रेस में बेबी बंप के साथ फोटोशूट करवाया था. जिसमें वह बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही थीं.

ये भी पढ़े-

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement