Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • JugJugg Jeeyo: प्रमोशन के वक्त वरुण ने किया कियारा को टीज, वीडियो हो रही है जमकर वायरल

JugJugg Jeeyo: प्रमोशन के वक्त वरुण ने किया कियारा को टीज, वीडियो हो रही है जमकर वायरल

मुंबई : वरुण धवन और कियारा आडवाणी की फिल्म जुग जुग जियो सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से रेडी है।फिल्म के ट्रेलर को देख लोगों ने मिक्स रिव्यू दिए हैं अब देखते हैं की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट होती है या फ्लॉप। वैसे वरुण और कियारा की जोड़ी को साथ में […]

Advertisement
  • June 15, 2022 8:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

मुंबई : वरुण धवन और कियारा आडवाणी की फिल्म जुग जुग जियो सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से रेडी है।फिल्म के ट्रेलर को देख लोगों ने मिक्स रिव्यू दिए हैं अब देखते हैं की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट होती है या फ्लॉप। वैसे वरुण और कियारा की जोड़ी को साथ में देखने के फैंस काफी उत्सुक हैं।

जुग जुग जियो की रिलीज डेट पास आते ही पूरी टीम काफी जोर-शोर से फिल्म के प्रमोशन में लग गयी हैं। इसी कड़ी में बुधवार को जुग जुग जियो की टीम प्रमोशन के लिए जुहू स्थित एक होटल पहुंची थी, जहां सब ने खूब मस्ती भी की । प्रमोशन के लिए जुहू पहुंची जुग जुग जियो की टीम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, जिसमें पूरी टीम समुंदर किनारे मस्ती करती हुई नजर आ रही है। साथ ही वीडियो में कियारा, वरुण धवन और अनिल कपूर फोटोग्राफर को पोज देते दे रही हैं।

 

गुस्से में दिखी अभिनेत्री

वहीं, वीडियो में देख सकते हैं कि अभिनेता कियारा को परेशान कर रहे हैं। जिस पर अभिनेत्री को गुस्सा आ जाता है और उन्हें मारने के लिए वह उनके पीछे दौड़ने लगती हैं। ट्रोल्स के निशाने पर आई टीम वहीं, मंगलवार को फिल्म के प्रमोशन के लिए मुंबई मेट्रो पहुंची थी, जिसकी कई फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं।

कब रिलीज होगी फिल्म

‘जुगजुग जियो’ 24 जून को रिलीज होने वाली हैं । फिल्म में वरुण के अलावा कियारा आडवाणी, अनिल कपूर, नीतू कपूर, मनीष पॉल और प्राजक्ता कोहली लीड रोल में हैं। बात करें फिल्म के निर्देशन की तो वो राज मेहता ने की है। इसके अलावा वरुण, जाह्नवी कपूर के साथ ‘बवाल’ फिल्म में नजर आएंगे।

Advertisement