जेनिफर विंगेट नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और जेनिफर विंगेट को मेकर्स ने अपने एक प्रोजेक्ट के लिए अप्रोच किया है. खबरें हैं, इस प्रोजेक्ट्स के लिए दोनों स्टार्स बहुत जल्द हां करने वाले हैं. अगर ऐसा होता है तो कार्तिक और जेनिफर दोनों की जोड़ी साथ में देखना बेहद दिलचस्प होगा। बड़े […]
नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और जेनिफर विंगेट को मेकर्स ने अपने एक प्रोजेक्ट के लिए अप्रोच किया है. खबरें हैं, इस प्रोजेक्ट्स के लिए दोनों स्टार्स बहुत जल्द हां करने वाले हैं. अगर ऐसा होता है तो कार्तिक और जेनिफर दोनों की जोड़ी साथ में देखना बेहद दिलचस्प होगा।
टीवी की फेमस एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट के फैंस के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है. टीवी सीरियल में कभी ‘कुमुद’ तो कभी ‘माया’ बनकर लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली जेनिफर अब बड़े पर्दे पर कदम रखने जा रही हैं. जी हां, एक्ट्रेस जेनिफर जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं.
खबरे हैं कि एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट बहुत जल्द एक्टर कार्तिक आर्यन के साथ बड़े पर्दे पर दिखने वाली हैं. वैसे अभी तक ना एक्ट्रेस ने और ना ही एक्टर ने इन खबरों पर कोई अपना ऑफिशियल बयान दिया है, लेकिन जानकारी के मुताबिक है कि दोनों सेलेब्स को एक प्रोजेक्ट के लिए मेकर्स की ओर से अप्रोच किया गया है और दोनों स्टार्स इस प्रोजेक्ट के लिए बहुत जल्द हां करने वाले हैं. अगर ऐसा होता है तो दोनों की जोड़ी बड़े पर्दे पर देखने लायक होगी।
जेनिफर विंगेट टीवी की फेमस एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस भी हैं. एक्ट्रेस ने ‘कसौटी जिंदगी की’ में स्नेहा बजाज, दिल मिल गए में डॉ. रिद्धिमा, सरस्वतीचंद्र में कुमुद, बेहद में माया के रोल से दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है. टीवी सीरियल्स के अलावा भी वे फिल्मों में भी चाइल्ड एक्टर के रूप में काम कर चुकी हैं. जहां, अकेले हम अकेले तुम, राजा की आएगी बारात, राजा को रानी से प्यार हो गया, कुछ ना कहो और फिर से जैसी फ़िल्में शामिल है.
एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भूलैया 2 हाल ही में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को दर्शको द्वारा बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. एक्टर के पास इस वक्त फिल्म शहजादा और फ्रेडी है. शहजादा में वे एक्ट्रेस कृति सेनन के साथ नजर आएंगे. एक्टर मौजूदा समय में बॉलीवुड के सबसे चर्चित और डिमांडिंग एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हो गए है।
मनोरंजन : इंटरनेशनल फैशन डिज़ाइनर ने बांधे उर्फी की तारीफों के पुल
देश के विश्व गुरु बनने पर दुनिया से समाप्त होगी अशांति : मोहन भागवत