नई दिल्ली, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और चिरंजीवी के बाद अब ब्रह्मास्त्र से मौनी रॉय का दूसरा लुक सामने आ गया है. उनके पोस्टर को करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा किया है. इस पोस्ट में मौनी के लुक और किरदार को लेकर भी हिंट दिए गए हैं. आखिर […]
नई दिल्ली, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और चिरंजीवी के बाद अब ब्रह्मास्त्र से मौनी रॉय का दूसरा लुक सामने आ गया है. उनके पोस्टर को करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा किया है. इस पोस्ट में मौनी के लुक और किरदार को लेकर भी हिंट दिए गए हैं. आखिर क्या हैं ये हिंट आइये आपको बताते हैं.
टेली वर्ल्ड से अपना सफर शुरू करने वाली मौनी रॉय अब बॉलीवुड की ब्रह्मास्त्र में भी नज़र आने वाली हैं. बता दें, यह फिल्म काफी हाई बजट होने जा रही है. जिसे बनाने में ही 5 साल लग गए. इस फिल्म से अब अभिनेत्री का एक और लुक सामने आ गया है. करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल ने मौनी का यह लुक साझा करते हुए सभी फैंस की उत्सुकता को और भी बढ़ा दिया गया है. मचअवेटेड फिल्म ब्रह्मास्त्र में मौनी रॉय का सेकेंड लुक काफी दमदार दिखाई दे रहा है. डेविल के रूप में मौनी खूंखार भी दिखाई दे रही हैं.
कर ले सबको वश में अपने, अँधेरे की रानी है।
ब्रह्मास्त्र को हासिल करना, यह जुनून ने ठानी है |
Duty and Obsession.
Creation and Destruction.
Light and Dark.In our world of Light, we present to you the face of Darkness – Here is the mysterious, Junoon. #Brahmastra pic.twitter.com/PhnOIWCj8K
— Dharma Productions (@DharmaMovies) June 14, 2022
फिल्म में मौनी ‘अंधेरे की रानी’ बनकर सबको अपने वश में करती दिखेंगी. मौनी के लुक की तरह पोस्टर का कैप्शन भी काफी शानदार है जिसमें उनके किरदार को लेकर हिंट मिल रहा है. इस कैप्शन में लिखा है, ‘कर ले सबको वश में अपने, अंधेरे की रानी है. ब्रह्मास्त्र को हासिल करना, यह जुनून ने ठानी है.’
नागार्जुन का पहला अवतार सामने आ चुका है. जहां नागार्जुन के इस पोस्टर को सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है. इसमें वह एक हाथ को बांधें माथे पर चोट और चेहरे पर गुस्से के भाव लिए दिखाई दे रहे हैं. इस पोस्टर को करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया पर साझा किया है. इस पोस्टर में काफी काम शब्दों में यह बताने की कोशिश की गई है कि कैसे यह किरदार फिल्म में दमदार होगा. बता दें, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म में नागार्जुन अनीश वशिष्ठ का किरदार निभाने वाले हैं. इस फिल्म की स्टार कास्ट ही फिल्म को काफी ख़ास बनाती है. यह पैन इंडिया फिल्म इस साल ही 15 जून को रिलीज़ होने जा रही है.
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें