Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IND vs SA: आज टीम इंडिया के लिए होगा करो-मरो का मुकाबला, प्लेइंग 11 में हो सकते ये बदलाव!

IND vs SA: आज टीम इंडिया के लिए होगा करो-मरो का मुकाबला, प्लेइंग 11 में हो सकते ये बदलाव!

नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज यानी 13 जून को होगा. यह मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जाना है. टीम इंडिया को पहले दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. आज का यह मैच हारने पर भारत सीरीज भी गंवा देगा, ऐसे में […]

Advertisement
  • June 14, 2022 9:29 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज यानी 13 जून को होगा. यह मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जाना है. टीम इंडिया को पहले दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. आज का यह मैच हारने पर भारत सीरीज भी गंवा देगा, ऐसे में ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम इंडिया का टारगेट तीसरे मुकाबले को जीतकर सीरीज में कायम रहना होगा. ऋतुराज की फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है. पहले मैच में टीम इंडिया खराब गेंदबाजी के कारण हारी, तो दूसरे मुकाबले में बल्लेबाजों ने निराश कर दिया. भारतीय सलामी बल्लेबाज अभी तक पावरप्ले में अच्छी शुरुआत नहीं कर पाए हैं. ईशान किशन ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन ऋतुराज गायकवाड़ महज 24 रन बना पाये हैं. हार्दिक पंड्या ने पहले मैच में कुछ दर्शनीय शॉट लगाए थे लेकिन कटक के विकेट पर वह भी नहीं चल पाए.

रुतुराज गायकवाड़ का फॉर्म में आना जरूरी

सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ को अपनी फॉर्म में वापस आना जरूरी है. यह महत्वपूर्ण है कि वह अपनी टीम के लिए और साथ ही साथ अपनी जगह के लिए फॉर्म ढूंढे. ईशान किशन ने दोनों मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया है और वह तीसरे गेम में भी अपनी गति को जारी रखने की उम्मीद करेंगे. कप्तान ऋषभ पंत और उप-कप्तान हार्दिक पांड्या को आगे बढ़कर नेतृत्व करना होगा. दोनों को बल्लेबाजी करते हुए अपने आक्रामक इरादे का प्रदर्शन करना होगा जैसा कि उन्होंने पहले मुकाबले में किया था.

दिनेश कार्तिक को दिखाना होगा दम

बता दें कि ‘फिनिशर’ दिनेश कार्तिक को भी दम खम दिखाना होगा ताकि वे टीम को एक उच्च स्कोर तक ले जा सकें और टीम में अपना स्थान भी पक्का कर सकें. जहां तक ​​गेंदबाजी का सवाल है, दूसरे टी-20 में तेज गेंदबाजी में काफी सुधार हुआ. भुवनेश्वर कुमार पावरप्ले में बिल्कुल जादुई थे और उन्हें अपनी टीम को शुरुआती गति प्रदान करने के लिए अपनी वीरता को दोहराना होगा. अवेश खान और हर्षल पटेल किफायती गेंदबाजी कर रहे है.

स्पिनरों को करना होगा यह काम

टीम के लिए स्पिनरों को अच्छी गेंदबाजी करनी होगी. अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल बेहद महंगे शाबित हुए थे. चहल का इकॉनमी रेट 12 रन पर ओवर थी जबकि अक्षर की पहले मुकाले में 10 रन पर ओवर इकॉनमी रेट रही थी. दूसरे मुकाबले में भी इन आंकड़ों में सुधार नहीं हुआ, क्योंकि चहल का इकॉनमी रेट 12.20 का था जबकि अक्षर का एक ओवर के बाद 19.00 का रेट था. उन्हें बीच के ओवरों में अपने पक्ष को महत्वपूर्ण विकेट दिलाने में मदद करनी होगी और टीम को पावरप्ले की शुरुआती गति को बनाये रखने में मदद करनी होगी. यह भी महत्वपूर्ण है कि डेथ ओवरों में गेंदबाजी आक्रमण को अपना सर्वश्रेष्ठ कौशल दिखाने का मौका मिले.

ये भी पढ़े-

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement