पटना. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार को बक्सर रैली के दौरान केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हिंदू-मुस्लिम आपस में लड़ते नहीं, बल्कि उन्हें लड़ाया जाता है. अगर सांप्रदायिक झगड़े बंद हो गए तो कुछ लोगों की दुकानदारी बंद हो जाएगी और ये बात भाजपा से बेहतर और कौन जानता है.
सोनिया गांधी ने मोदी सरकार को अवसरवादी बताते हुए कहा, ‘ये लोग सत्ता में आने के लिए लोगों को झूठे सपने दिखाते हैं, इसलिए इन लोगों के झांसे में नहीं आना चाहिए. केन्द्र में मोदी सरकार आते ही महंगाई बेलगाम हो गई है. दाल दो सौ रुपये किलो बिक रही है. महिलाओं की रसोई से आधी चीजें गायब हो गई हैं अब कहां गया मोदी जी का वादा.’
सोनिया ने बिहार में नीतीश सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि इस पिछड़े राज्य में नीतीश कुमार ने जो विकास कार्य कराया है वह पूरे देश में कहीं ओर नहीं हुआ. कांग्रेस उनके प्रयासों को देखते हुए ही उनका समर्थन कर रही है, अगर नीतीश सरकार वापस आती है तो बिहार के विकास को आगे बढ़ाया जाएगा.