Advertisement

सेवा की भावना रखने वाले आत्महत्या को मजबूर क्यों? फिर अपनी ही सरकार पर बरसे वरुण गांधी

नई दिल्ली: बीजेपी सांसद वरुण गांधी एक बार फिर अपनी ही सरकार पर बरस पड़े हैं। उन्होंने बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए सरकार को घेरा है। पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने सेना में पड़े खाली पोस्ट को लेकर सरकार से सवाल किए है। उन्होंने दावा किया कि सेना में करीब एक लाख से […]

Advertisement
सेवा की भावना रखने वाले आत्महत्या को मजबूर क्यों? फिर अपनी ही सरकार पर बरसे वरुण गांधी
  • June 12, 2022 6:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली: बीजेपी सांसद वरुण गांधी एक बार फिर अपनी ही सरकार पर बरस पड़े हैं। उन्होंने बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए सरकार को घेरा है। पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने सेना में पड़े खाली पोस्ट को लेकर सरकार से सवाल किए है। उन्होंने दावा किया कि सेना में करीब एक लाख से अधिक रिक्त पोस्ट होने के बावजूद भी सरकार भर्ती नहीं करा रही है। सांसद ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें युवा सेना में जाने के लिए तैयारी कर रहे हैं।

ट्वीट कर कही ये बात

पीलीभीत से बीजेपी सांसद ने ट्वीट कर कहा कि ‘देश के लिए कुछ कर गुजरने की हसरत, मगर हमारे युवाओं को सिवाय निराशा के कुछ हाथ नहीं लग रहा. लगभग 1 लाख रिक्त पद होने के बावजूद सेना में भर्तियां नहीं निकल रही. हताश युवा जो सीमा पर जा कर देश सेवा करना चाहते हैं, वो अब आत्महत्या करने को मजबूर हैं. क्यों’?

छात्रों से जुड़े मसलों को उठाते रहे हैं सांसद

यह पहली बार नहीं है जब बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने अपनी ही सरकार पर सवाल उठाए हो। इससे पहले भी उन्होंने कई मौकों और मसलों पर सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। अभी हाल ही में बीजेपी सांसद ने आरआरबी-एनटीपीसी के एग्जाम के लिए ट्रेन की सुविधा न होने का मसला उठाया था. सांसद ने छात्रों के लिए स्पेशल ट्रेन मुहैया कराने के लिए एक चिट्ठी लिखी थी जिसके बाद सरकार ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला भी लिया था।

ये भी पढ़े-

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement