Advertisement

हावड़ा: शुभेंदु अधिकारी ने कहा- ‘नहीं रद्द करूंगा कार्यक्रम, रोका तो सीधे हाईकोर्ट जाऊंगा

हावड़ा। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और हावड़ा में भड़की हिंसा के बाद आसपास के इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गई है। वहीं इस हिंसा के बाद सियासत भी तेज हो गई है। बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी का आज क्षेत्र का दौरा करने का कार्यक्रम है। लेकिन […]

Advertisement
हावड़ा: शुभेंदु अधिकारी ने कहा- ‘नहीं रद्द करूंगा कार्यक्रम, रोका तो सीधे हाईकोर्ट जाऊंगा
  • June 12, 2022 4:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

हावड़ा। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और हावड़ा में भड़की हिंसा के बाद आसपास के इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गई है। वहीं इस हिंसा के बाद सियासत भी तेज हो गई है। बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी का आज क्षेत्र का दौरा करने का कार्यक्रम है। लेकिन पूरबा मेदिनीपुर के कोंटाई थाने के अधिकारियों ने पहले ही पत्र लिखकर इस क्षेत्र में प्रवेश न करने की अपील की है। पत्र में लिखा गया है कि प्रशासन की ओर से आपको सलाह दी जा रही है कि हावड़ा ग्रामीण पुलिस जिले का दौरा न करे, क्योंकि यहां सीआरपीसी की धारा 144 लागू है।

शुभेंदु ने दी धमकी

हालांकि सुवेंदु ने पुलिस अधिकारी की सलाह मानने से साफ इंकार किया है। कहा है कि मेरा हावड़ा जाने का कार्यक्रम है और मैं जाकर रहूंगा। चेतावनी देते हुए कहा है कि पुलिस-प्रशासन यदि मुझे रोकेगा तो मैं कुछ नहीं कहूंगा, मगर अगले ही दिन मैं कलकत्‍ता हाई कोर्ट का रुख करुंगा।

15 जून तक धारा 144 लागू

हिंसा के मद्देनजर हावड़ा के राष्ट्रीय राजमार्गों और रेलवे स्टेशनों के कुछ हिस्सों में और उसके आसपास धारा 144 लागू कर दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि 15 जून तक धारा 144 लागू रहेगी। इस बीच ममता सरकार ने हिंसा के बाद हावड़ा पुलिस कमिश्नर को हटा दिया है।
आईपीएस प्रवीण त्रिपाठी को हावड़ा का नया पुलिस आयुक्त बनाया गया है। वहीं, आईपीएस स्वाति भंगिया हावड़ा ग्रामीण एसपी होंगी।

ममता ने कही थी ये बात

हावड़ा हिंसा पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बयान जारी किया है। आम आदमी बीजेपी के गुनाहों की सजा क्यों भुगत रहा है? उन्होंने कहा कि हावड़ा हिंसा के पीछे कुछ राजनीतिक दल हैं। दंगा भड़काने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इससे पहले शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन किया। जुमे की नमाज के बाद बड़ी संख्या में लोगों ने बाहर आकर नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग की। इसके अलावा पश्चिम बंगाल के हावड़ा में भी जमकर बवाल हुआ। जुमे की नमाज के बाद बड़ी संख्या में नमाजियों ने हावड़ा में राष्ट्रीय राजमार्ग 116 को जाम कर दिया और उसमें आग लगा दी। इस दौरान वाहन, एंबुलेंस, पुलिस की गाड़ियां, दमकल की गाड़ियां और ट्रक आदि ट्रैफिक में फंसे रहे।

बीजेपी नेता के खिलाफ कार्रवाई

फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में बंगाल पुलिस ने राज्य के एक भाजपा नेता को गिरफ्तार किया है। बेल्दा क्षेत्र के भाजपा नेता चंदन जाना ने फेसबुक पर नुपुर शर्मा विवाद पर टिप्पणी की थी।

ये भी पढ़े-

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement