कश्मीर: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शुरू हुई सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में सेना ने लश्कर के तीन आतंकियों को ढेर किया है। आज सुबह-सुबह कश्मीर जोन के पुलिस ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। मारे गए सभी आतंकवादी लश्कर से जुड़े थे. उनमें से एक की पहचान कर ली गई है। बता […]
कश्मीर: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शुरू हुई सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में सेना ने लश्कर के तीन आतंकियों को ढेर किया है। आज सुबह-सुबह कश्मीर जोन के पुलिस ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। मारे गए सभी आतंकवादी लश्कर से जुड़े थे. उनमें से एक की पहचान कर ली गई है। बता दें सेना ने एक आतंकी को कल देर शाम ढेर कर दिया था।
जम्मू कश्मीर पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा कि आज दो और आतंकवादी मारे गए. तीन की मौत हो चुकी है. हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद किए गए हैं।आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने कहा कि मारे गए तीनों आतंकवादी स्थानी है, जो आतंकी संगठन लश्कर से जुड़े हैं. उनमें से एक ही पहचान जुनेद शीरगोजरी के रूप में हुई है उसने 13 मई को हमारे सहयोगी शाहिद रियाज अहमद की हत्या की थी।
#PulwamaEncounterUpdate | All three killed terrorists are locals, linked with terror outfit LeT. One of them has been identified as Junaid Sheergojri, involved in the killing of our colleague Martyr Reyaz Ahmad on May 13: IGP Kashmir Vijay Kumar
(File pic) pic.twitter.com/1fBtfsr6g6
— ANI (@ANI) June 12, 2022
इससे पहले कल यानि शनिवार को कुलगाम के खांदीपुरा इलाके में एक आतंकवादी के छिपे होने की पुख्ता सूचना सुरक्षा बलों को मिली थी। इस पर सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान चलाया तो तभी छिपे हुए आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एक आतंकवादी को मार गिराया। स्थानीय प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षाबलों ने पहले मुठभेड़ स्थल के आसपास से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। उन्होंने कहा कि मुठभेड़ में मारे गए आतंकी की पहचान प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के सदस्य और कुलगाम निवासी राशिद अहमद गिनी के रूप में हुई है जिसका शव मुठभेड़ स्थल से बरामद कर लिया गया। प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार मारा गया आतंकवादी पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों पर हमले समेत कई आतंकवादी घटनाओं में शामिल था।
मुठभेड़ स्थल से सेना को आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद सहित एके 303 राइफल के साथ 23 कारतूस, एक पिस्तौल और 31 कारतूस तथा एक हथगोला आदि बरामद हुआ। प्रवक्ता ने बताया कि बरामद सभी चीजों को आगे की जांच के लिए केस रिकॉर्ड में ले लिया गया है।
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें