Advertisement
  • होम
  • Crime
  • क्राइम: गनपॉइंट पर लूटे 20 लाख, अब आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

क्राइम: गनपॉइंट पर लूटे 20 लाख, अब आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

जयपुर: राजस्थान में सवाईमाधोपुर की थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. दरअसल, बीते दिनों PA (पोस्टल असिसटेंट) से बंदूक की नोंक पर 20 लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसके बाद इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी वारिस उर्फ भूरा को राजधोक टोल प्लाजा जयपुर-दौसा के […]

Advertisement
  • June 11, 2022 10:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

जयपुर: राजस्थान में सवाईमाधोपुर की थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. दरअसल, बीते दिनों PA (पोस्टल असिसटेंट) से बंदूक की नोंक पर 20 लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसके बाद इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी वारिस उर्फ भूरा को राजधोक टोल प्लाजा जयपुर-दौसा के बीच से धर-दबोचा है. पुलिस ने इस मामले में वारदात की योजना बनाने वाले आरोपी मोईन को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी वारिस उर्फ भूरा से इस मामले को लेकर पूछताछ कर रही है.

कैसे दिया वारदात को अंजाम

इस मामले में (DCP) शहर राजवीर सिंह ने बताया कि 26 अप्रेल 2022 को PA (पोस्टल असिसटेंट) बृजबहादूर शर्मा 20 लाख रुपए कैश लेकर बाइक से प्रधान डाकघर से SBI बैंक में जमा कराने जा रहा था. इस दौरान रास्ते में तीन बदमाशों ने उनकी बाइक को धक्का मारकर गिरा दिया. जिसके बाद उसके साथ मारपीट कर बंदूक की नोक पर बीस लाख रुपए से भरा बैग लूटकर बाइक पर बैठकर चंपत हो गए.

पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने 10 मई 2022 को लूट में शामिल 20 हजार रुपए के वांटेड बदमाश सादिक उर्फ कटौली को गिरफ्तार कर लिया था. लूट का मुख्य आरोपी वारिस उर्फ भूरा घटना के बाद से ही पुलिस की गिरफ्त से दूर चल रहा था. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी वारिस अपनी महिला मित्र से मिलकर दौसा जाएगा. जिसके बाद इस पर पुलिस ने पीछा कर आरोपी वारिस उर्फ भूरा को राजधोक टोल प्लाजा जयपुर-दौसा के बीच हाई-वे पर बस में सफर करते धर दबोचा।

यह भी पढ़े-

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Advertisement