Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • एआर रहमान की बेटी के लिए हुआ म्यूजिकल वेडिंग रिसेप्शन का आयोजन

एआर रहमान की बेटी के लिए हुआ म्यूजिकल वेडिंग रिसेप्शन का आयोजन

नई दिल्ली, एआर रहमान की बेटी खतीजा रहमान अब अपने जीवन का अहम पड़ाव शुरू करने जा रही हैं. अब खतीजा ने अपने जीवन साथी को चुन लिया है. बेटी की शादी की ख़ुशी में रहमान ने एक बड़े म्यूज़िकल वेडिंग रिसेप्शन का आयोजन किया. इस समारोह में बड़े-बड़े म्यूजिकल दिग्गज देखे दिए जो खतीजा […]

Advertisement
  • June 11, 2022 5:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, एआर रहमान की बेटी खतीजा रहमान अब अपने जीवन का अहम पड़ाव शुरू करने जा रही हैं. अब खतीजा ने अपने जीवन साथी को चुन लिया है. बेटी की शादी की ख़ुशी में रहमान ने एक बड़े म्यूज़िकल वेडिंग रिसेप्शन का आयोजन किया. इस समारोह में बड़े-बड़े म्यूजिकल दिग्गज देखे दिए जो खतीजा को अपना आशीर्वाद देने आए थे.

ए आर रहमान की बेटी खतीजा रहमान और ऑडियो इंजीनियर रियासदीन शेख मोहम्मद अब शादी के बंधन में बंध चुके हैं. दोनों की शादी का ग्रैंड रिसेप्शन भी आयोजित किया गया. इस रिसेप्शन में बॉलीवुड के कई बड़े दिग्गजों ने शिरकत की. जहां यह आयोजन चेन्नई में किया गया. इस रिसेप्शन की ख़ास बात यह रही कि शादी का यह रिसेप्शन म्यूजिक इंडस्ट्री की पार्टी में बदल गया. जहां म्यूजिक वर्ल्ड के कई बड़े-बड़े दिग्गज और स्टार परफॉर्मर्स सामने आये.

ये दिग्गज आये नज़र

इस आयोजन में इन बड़े दिग्गजों ने बहुत ही शानदार तरीके से समा बांध दिया. इस खास लम्हें पर बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण, जावेद अली, सोनू निगम, हनी सिंह, संगीतकार शिवमणि और जतिन पंडित ने पहुंचकर शाम की रौनक बढ़ाई. इसके अलावा पार्टी में मनीषा कोइराला, फिल्म मेकर मणिरत्नम और शेखर कपूर भी दिखाई दिए. राजनीति क्षेत्र से भी तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन दूल्हा-दुल्हन को आर्शीवाद देने पहुंचें. इस रिसेप्शन की झलकियों को यो यो हनी सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है. पॉप सिंगर भी रिसेप्शन की फोटोज शेयर करते हुए कपल को आर्शीवाद दे रहे है.

कुछ ऐसे सजीं खतीजा

खतीजा ने भी इंस्टाग्राम पर अपने रिसेप्शन की तस्वीरें साझा की है. जहां उन्होंने इस पार्टी में पर्पल कलर का रॉयल लुक लहंगा पहना है. साथ ही इसके ऊपर उन्होंने सेम कलर का हिजाब भी लगाया है. इस लुक के साथ खतीजा ने लेयर्ड नेकलेस और मैचिंग मांग टीका पहनकर अपने लुक को कंप्लीट किया। उनके इस ख़ास दिन पर उनका लुक भी देखने लायक था जिसमें वह बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं.

ये भी पढ़े-

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement