मुंबई : शाहरुख खान ने हाल ही में अपनी फिल्म ‘जवान’ का टीजर शेयर किया था और उसके कुछ समय बाद ही ये खबर फैल गई थी कि कटरीना कैफ सहित कोविड पॉजिटिव हैं। दरअसल पांच जून 2022 को ये खबर आ रही थी कि शाह रुख खान कोविड पॉजिटिव हैं, ऐसे में 4 दिन […]
मुंबई : शाहरुख खान ने हाल ही में अपनी फिल्म ‘जवान’ का टीजर शेयर किया था और उसके कुछ समय बाद ही ये खबर फैल गई थी कि कटरीना कैफ सहित कोविड पॉजिटिव हैं। दरअसल पांच जून 2022 को ये खबर आ रही थी कि शाह रुख खान कोविड पॉजिटिव हैं, ऐसे में 4 दिन बाद ही शाहरुख खान नयनतारा की शादी में शामिल हुए। जिस कारण लोग उनसे तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘कोविड था या एसिडिटी, जो इतनी जल्दी ठीक हो गई’। तो वही दूसरे यूजर ने पूछा, ‘2 दिन पहले ही तो आपको कोविड हुआ था इतनी जल्दी आप कैसे ठीक हो सकते हैं।
9 जून का दिन नयनतारा के लिए बेहद खास रहा. जहां उन्होंने अपने जीवन के प्यार विग्नेश शिवन को अपना हमसफ़र चुन लिया. महाबलीपुरम में दोनों ने शादी रचा ली जो बी टाउन की सबसे ज़्यादा चर्चित शादियों में से एक रही. नयनतारा और विग्नेश की शादी में कई बड़े-बड़े बॉलीवुड सेलेब्स भी देखने को मिले थे. अब नयनतारा को उनके नए जीवन की शुभकामनाएं देने उनके को स्टार शाहरुख़ भी पहुंच चुके हैं. जहां उन्होंने नयनतारा की शादी में शिरकत की. बता दें, बहुत जल्द शाहरुख़ और नयनतारा को एक साथ स्क्रीन पर देखा जाएगा. दोनों स्टार्स फिल्म जवान में साथ नज़र आने वाले हैं.
शाहरुख खान इस शादी में सबसे अलग और काफी नवाबी स्टाइल में दिखाई दिए. जहां उनकी मैनेजर द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में उनका लुक काफी शानदार दिखाई दे रहा हैं. इस दौरान एसआरके ने बेज कलर की जैकेट को व्हाइट शर्ट और डार्क कलर के ट्राउजर को शादी के ऑउटफिट के लिए चुना. किंग खान का यह लुक काफी डैपर, रॉयल और चार्मिंग नज़र आ रहा है. उनके फैंस भी सोशल मीडिया पर इस लुक के बारे में यही कह रहे हैं. जैसे ही उनकी तस्वीरें सामने आई उनके फैंस का तो जैसे दिन ही बन गया हो.
एसआरके ने यह शादी अपनी मैनेजर पूजा डडलानी और फिल्म जवान के डायरेक्टर एटली संग अटेंड की. जैसे ही शाहरुख खान की तस्वीर सामने आई फैंस का मानो दिन ही बन गया. बताया है. यूजर्स फायर इमोजी पोस्ट कर रहे हैं. शाहरुख और नयनतारा पहली बार फिल्म जवान में स्क्रीन शेयर करेंगे. ये फिल्म अगले साल रिलीज होगी.