Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • राज्यसभा चुनाव: महाराष्ट्र और हरियाणा में काउंटिंग रोकने की मांग

राज्यसभा चुनाव: महाराष्ट्र और हरियाणा में काउंटिंग रोकने की मांग

नई दिल्ली, चार राज्यों की 16 राज्यसभा सीटों पर आज हो रहे चुनाव में राजस्थान, महाराष्ट्र, हरियाणा और कर्नाटक में जबदरस्त मुकाबला है. वोटिंग की शुरुआत के साथ ही हलचल तेज हुई और राजस्थान में बीजेपी विधायक का वोट खारिज हो गया है. वहीं कर्नाटक में क्रॉस वोटिंग हो गई है. शाम होते-होते हरियाणा में […]

Advertisement
राज्यसभा चुनाव: महाराष्ट्र और हरियाणा में काउंटिंग रोकने की मांग
  • June 10, 2022 7:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, चार राज्यों की 16 राज्यसभा सीटों पर आज हो रहे चुनाव में राजस्थान, महाराष्ट्र, हरियाणा और कर्नाटक में जबदरस्त मुकाबला है. वोटिंग की शुरुआत के साथ ही हलचल तेज हुई और राजस्थान में बीजेपी विधायक का वोट खारिज हो गया है. वहीं कर्नाटक में क्रॉस वोटिंग हो गई है. शाम होते-होते हरियाणा में दो कांग्रेस विधायकों के वोट को लेकर हंगामा हो गया है और भाजपा-जजपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी कार्तिकेय शर्मा व भाजपा चुनाव आयोग पहुंच गई.

चारों ही राज्यों में मुकाबला जोरदार है क्योंकि सभी जगह पार्टियों ने विधानसभा में उनकी विधायी ताकत की तुलना से ज्यादा उम्मीदवार उतार रखे हैं. इस वजह से चुनाव के दौरान तनातनी और एक दूसरे के विधायकों को तोड़ने व बचाने की होड़ रही. कांग्रेस ने राजस्थान और हरियाणा के विधायकों को एकजुट रखने के लिए रिसॉर्ट में ठहराया.

हरियाणा

हरियाणा में भाजपा-जजपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी कार्तिकेय शर्मा ने चुनाव आयोग से शिकायत कर मांग की है कि वह कांग्रेस के उन दो विधायकों किरण चौधरी व बीबी बत्रा के वोट को रद्द करे जिन्होंने सेक्रेट वोटिंग के मानकों का उल्लंघन किया है. उन्होंने चुनाव संचालन नियम 1961 में मतों की गोपनीयता संबंधित प्रावधानों का हवाला दिया है. दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस के विधायकों ने मत की गोपनीयता नहीं रखी थी. भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा के संबंध में भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने ECI से मुलाकात की है. बीजेपी ने इन राज्यों में भी शिकायतें दर्ज कराई हैं और पार्टी की मांग है कि मतदान में गोपनीयता के टूटे नियमों के आधार पर इस चुनाव को शून्य (अमान्य) घोषित किया जाए.

राजस्थान

BSP से कांग्रेस में शामिल हुए विधायकों के वोट देने के अधिकार का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुँच गया है. फिलहाल, SC जल्द सुनवाई नहीं कर पाएगा. CJI ने सुनवाई की अभी कोई तारीख नहीं दी है, अवकाशकालीन बेंच ने कहा कि बिना CJI की इजाजत के मामले की सुनवाई नहीं की जा सकती. वहीं, राजस्थान में राज्यसभा चुनाव की वोटिंग अब खत्म हो चुकी है, वोटों की गिनती की जा रही है उम्मीद है कि शाम 6:30 तक फाइनल रिजल्ट आ जाएगा.

कर्नाटक

वहीं कर्नाटक में खुलकर क्रॉस वोटिंग किए जाने के मामला सामने आया है. दरअसल श्रीनिवास गौड़ा और श्रीनिवास गुब्बी सहित दो और जनता दल विधायकों ने शुक्रवार को कर्नाटक में चार सीटों के लिए हो रहे राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस को वोट दिया. राज्य में क्रॉस वोटिंग इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि एक सीट पर कांग्रेस और जद (एस) के बीच एक कड़ा मुकाबला है लेकिन भाजपा को हारने के लिए दोनों एकजुट हैं.

महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में बीजेपी ने शिवसेना-NCP के विधायक सुहास कण्डे, यशोमती ठाकुर, जीतेन्द्र अहवाद के वोट पर आपत्ति दर्ज की है.भाजपा ने कहा है कि उनके वोट नहीं गिने जाने चाहिए. कहा गया कि ठाकुर और अहवाद ने अपने वोटिंग एजेंट के हाथ में मतपत्र थमा दिया था, वहीं कण्डे ने दूर से वोटिंग पेपर दिखाया, जिसकी वजह से वह दो पोलिंग एजेंट को दिख गया इसलिए इनके मतों को नहीं माना जाना चाहिए. भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा के संबंध में भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने ECI से मुलाकात की है. हमारी पार्टी ने इन राज्यों में भी शिकायतें दर्ज कराई हैं और पार्टी की मांग है कि मतदान में गोपनीयता के टूटे नियमों के आधार पर इस चुनाव को शून्य (अमान्य) घोषित किया जाए.

 

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement