महाराष्ट्र राज्यसभा चुनाव: मुंबई। महाराष्ट्र की 6 राज्यसभा सीटों के लिए आज चुनाव हो रहा है। इसी बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने चुनाव से ठीक पहले महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवार को वोट करने का बड़ा ऐलान किया है। एआईएमआईएम के दो विधायक कांग्रेस उम्मीदवार इमरान प्रतापगढ़ी को वोट देंगे। MVA उम्मीदवार को देंगे […]
मुंबई। महाराष्ट्र की 6 राज्यसभा सीटों के लिए आज चुनाव हो रहा है। इसी बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने चुनाव से ठीक पहले महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवार को वोट करने का बड़ा ऐलान किया है। एआईएमआईएम के दो विधायक कांग्रेस उम्मीदवार इमरान प्रतापगढ़ी को वोट देंगे।
महाराष्ट्र के औरंगाबाद से AIMIM सांसद इम्तियाज जलील ने ट्वीट करके महाविकास अघाड़ी उम्मीदवार को वोट देने के पार्टी के फैसले के बारे में बताया। उन्होंने लिखा कि भाजपा को हराने के लिए हमारी पार्टी AIMIM के 2 विधायकों को कांग्रेस उम्मीदवार इमरान प्रतापगढ़ी को वोट करेंगे।
औरंगाबाद से लोकसभा सांसद इम्तियाज जलील ने अपने ट्वीट में लिखा कि महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवार को वोट देने के बाद भी हमारी विचारधारा शिवसेना से अलग बनी रहेगी। उन्होंने लिखा कि AIMIM के 2 विधायक कांग्रेस उम्मीदवार इमरान प्रतापगढ़ी को वोट करेंगे।
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन नेता इम्तियाज जलील ने आगे बताया कि उनकी पार्टी ने वोट देने के साथ ही महाविकास अघाड़ी सरकार के सामने कुछ शर्ते भी रखी है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग में अल्पसंख्यक सदस्य नियुक्त करने के साथी ही महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड की आय बढ़ाने के लिए भी कदम उठाने की मांग सरकार के सामने रखी है।
बता दें कि राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Elections) के तहत कुल 15 राज्यों की 57 सीटों पर मतदान होना था। लेकिन इसमें से 41 सदस्यों का चुनाव निर्विरोध हो चुका है। इसके बाद 4 राज्यों महाराष्ट्र, राजस्थान, हरियाणा और कर्नाटक की 16 सीटों पर आज मतदान होना है। इस चुनाव को लेकर सुबह 9 बजे से वोटिंग शुरू हो गई। ये शाम 4 बजे तक चलेगी। मतगणना भी आज ही शाम 5 बजे की जाएगी।
क्यों मुस्लिम देशों की आपत्ति पर भारत को तुरंत लेना पड़ा एक्शन, जानिए 5 बड़े कारण