Advertisement
  • होम
  • Crime
  • Fraud: दिनदहाड़े बदमाशों ने बुजुर्ग महिला को ठगा नोटों की गड्डी का लालच देकर गहने लेकर फरार

Fraud: दिनदहाड़े बदमाशों ने बुजुर्ग महिला को ठगा नोटों की गड्डी का लालच देकर गहने लेकर फरार

नई दिल्ली: दिल्ली के फर्श बाजार इलाके से दिनदहाड़े ठगी का चौंकाने वाला मामला सामने आ रहा है. यहाँ पर बदमाशों ने नोट की गड्डी का लालच देकर एक बुजुर्ग महिला से सोने के गहने ठग लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इस मामले की पीड़िता का नाम […]

Advertisement
Fraud: दिनदहाड़े बदमाशों ने बुजुर्ग महिला को ठगा नोटों की गड्डी का लालच देकर गहने लेकर फरार
  • June 9, 2022 9:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली: दिल्ली के फर्श बाजार इलाके से दिनदहाड़े ठगी का चौंकाने वाला मामला सामने आ रहा है. यहाँ पर बदमाशों ने नोट की गड्डी का लालच देकर एक बुजुर्ग महिला से सोने के गहने ठग लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इस मामले की पीड़िता का नाम शशि बाला बताया जा रहा है. शशि बाला की शिकायत के आधार पर पुलिस शिकायत दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है। इस मामले में पुलिस घटना की जगह के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर बदमाशों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक, शशि बाला अपने परिवार के साथ भोलानाथ नगर में रहती हैं। शशि बाला के परिवार में पति बसंत लाल व अन्य सदस्य हैं। बताया जा रहा है कि पीड़िता टीवी केबल ऑपरेटर के ऑफिस गई थी, वहां से वह पैदल अपने घर वापस लौट रही थी। इस दौरान रास्ते में उन्हें दो युवकों ने रोक लिया और उनसे खाने के लिए रुपये मांगने लगे।

पीड़िता ने युवकों से कहा कि उनके पास इस समय पैसे नहीं है. इसके बाद पीड़िता जैसे ही वहां से आगे बड़ी एक आरोपी ने उन्हें रोक लिया और एक थैला खोलकर दिखाने लगे कि उसके पास नोटों की गड्डी है।

आरोपियों ने बुजुर्ग महिला को अपनी बातों में उलझा लिया,

आरोपियों ने बुजुर्ग पीडि़ता से कहा कि अगर वह अपनी सोने की चेन, अंगूठी और कान के कुंडल उन्हें दे देती है तो वह नोट की गड्डी उसे दे देंगे। पीडि़ता लालच में आ गई और अपने गहने उतारकर आरोपियों को दे दिए। गहने लेने के बाद बदमाशों ने उन्हें थैला पकड़ा दिया और वहां से फुर्र हो गए। इसके बाद पीडि़ता ने जब थैला खोला तो देखा उसमें रद्दी रखी हुई थी। मामले का पता चलने के बाद महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

ये भी पढ़े-

क्यों मुस्लिम देशों की आपत्ति पर भारत को तुरंत लेना पड़ा एक्शन, जानिए 5 बड़े कारण

Advertisement