Advertisement

दिल्ली समेत इन राज्यों में शाम तक हो सकती है बारिश, गर्मी से मिलेगी राहत

नई दिल्ली, दिल्ली, पश्चिम यूपी, हरियाणा और राजस्थान में लगातार तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के ऊपर बना हुआ है, लेकिन आज शाम को इस भयंकर गर्मी से राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक अगले दो घंटों में देश के इन हिस्सों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग का कहना है […]

Advertisement
दिल्ली समेत इन राज्यों में शाम तक हो सकती है बारिश, गर्मी से मिलेगी राहत
  • June 9, 2022 7:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, दिल्ली, पश्चिम यूपी, हरियाणा और राजस्थान में लगातार तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के ऊपर बना हुआ है, लेकिन आज शाम को इस भयंकर गर्मी से राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक अगले दो घंटों में देश के इन हिस्सों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो घंटों में दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों, राजस्थान, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश में रिमझिम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की ओर से खासतौर पर दिल्ली एवं राजस्थान और हरियाणा के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

यहां है बारिश की संभावना

स्काईमेट वेदर के अनुसार, मॉनसून के पूर्वोत्तर भारत में सक्रिय रहने और दक्षिण प्रायद्वीप पर कमजोर रहने की संभावना है। सिक्किम, देश के उत्तरपूर्वी हिस्से और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ छिटपुट भारी बारिश की संभावना है। केरल, तटीय कर्नाटक, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में बारिश की गतिविधि बढ़ने की संभावना है। इन इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।

तमिलनाडु, बिहार के पूर्वी और पूर्वोत्तर भागों, कोंकण और गोवा के कुछ हिस्सों, तटीय आंध्र प्रदेश और लक्षद्वीप और तेलंगाना के एक या दो हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मध्य महाराष्ट्र ही नहीं, बल्कि गुजरात के पूर्वी हिस्सों, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भी छिटपुट हल्की बारिश संभव है।

इन राज्यों में बदलेगा जल्द बदलेगा मौसम

राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्य इन दिनों भीषण गर्मी से जूझ रहे हैं। दिल्ली, पंजाब, उत्तराखंड, पश्चिमी राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में लू की स्थिति बन सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों तक मौसम कमोबेश ऐसा ही रहने वाला है। 11 जून से मौसम में बदलाव देखा जा सकता है। उत्तर भारत के कई राज्यों में बादल छाए रहेंगे। छिटपुट स्थानों पर गरज के साथ छिटपुट बारिश हो सकती है।

 

दिल्ली मेट्रो: ब्लू लाइन सेवाएं प्रभावित, द्वारका सेक्टर 21 और नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली के बीच सर्विस में देरी

Advertisement