शर्मनाक : बिहार के अस्पताल ने शव के लिए मांगे 50 हजार, माँ बाप मांग रहे भीख

पटना , मानवता को शर्मशार करने वाली यह घटना बिहार की है. जहां पूरी घटना आपको भी विचलित कर देगी. तस्वीरों में दिखाई देने वाला शख्स भीख मांग रहा है कारण उसे अपने बेटे का शव लेने के लिये अस्पताल को रिश्वत देनी है. आइये बताते हैं क्या है पूरी घटना. शव के लिए मांगी […]

Advertisement
शर्मनाक : बिहार के अस्पताल ने शव के लिए मांगे 50 हजार, माँ बाप मांग रहे भीख

Riya Kumari

  • June 9, 2022 5:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना , मानवता को शर्मशार करने वाली यह घटना बिहार की है. जहां पूरी घटना आपको भी विचलित कर देगी. तस्वीरों में दिखाई देने वाला शख्स भीख मांग रहा है कारण उसे अपने बेटे का शव लेने के लिये अस्पताल को रिश्वत देनी है. आइये बताते हैं क्या है पूरी घटना.

शव के लिए मांगी रिश्वत

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक दिल दहला देने वाला मार्मिक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक पिता भीख मांग रहा है. इस वीडियो के पीछे की वजह आपको भी हैरान कर देगी. जहां इस बुज़ुर्ग व्यक्ति का कहना है कि वह अपने बेटे की लाश को अस्पताल से लेना चाहता है. जिसके लिए उससे अस्पताल 50 हज़ार की मांग कर रहा है. अस्पताल द्वारा इस गैरजरूरी मांग करने पर भी आर्थिक रूप से कमजोर पिता ने अपने बेटे के शव को लेने की आखिरी उम्मीद नहीं छोड़ी. वह अपने बेटे के शव के लिए पैसा इकठ्ठा करने के लिए भीख मांगने लगे. जब उनकी यह कहानी सामने आई तो मानों इंसानियत शर्मशार हो गई.

कर्मचारियों को नहीं मिलते पैसे

ख़बरों की मानें तो यह मामला बिहार के समस्तीपुर जिला अस्पताल का है. इस अस्पताल में बिना पैसे दिए कोई काम नहीं होता है. स्वास्थकर्मी कॉन्ट्रैक्ट पर रहने वाले इस अस्पताल में स्वास्थकर्मियों को समय पर वेतन भी नहीं मिलता है. परिस्थिति इतनी खराब है कि कर्मचारी एक-एक काम के लिए पहले से पस्त मरीजों के परिजनों से ही पैसे लेते हैं.

देश के सामने गरीब माँ-बाप का दर्द

सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो बिहार की मौजूदा स्थिति पर पर्दाफाश भी करता है. जहां हर एक काम के लिए गैरजरूरी पैसा या रिश्वत लगती है. आर्थिक रूप से कमजोर इस राज्य में शव लेने के लिए भी 50 हज़ार की मांग की जाती है. बता दें, बिहार स्वास्थ्य के मामले में भी बहुत पिछड़ा हुआ है. अब इस मजबूर माता-पिता का दर्द पूरा देश देख रहा है.

यह भी पढ़े-

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Advertisement