मनी लॉन्ड्रिग केस: नई दिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की मुसीबतें कम होती नजर नहीं आ रही है। प्रवर्तन निदेशालय ने आज मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सत्येंद्र जैन को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। जिसमें ईडी ने रिमांड को बढ़ा देने की मांग की। जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया गया है। […]
नई दिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की मुसीबतें कम होती नजर नहीं आ रही है। प्रवर्तन निदेशालय ने आज मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सत्येंद्र जैन को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। जिसमें ईडी ने रिमांड को बढ़ा देने की मांग की। जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया गया है। कोर्ट ने सत्येंद्र जैन की रिमांड 13 जून तक के लिए बढ़ा दिया है।
खबरों के मुताबिक कोर्ट से निकलते समय सत्येन्द्र जैन की अचानक तबियत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें दिल्ली के आरएमएल अस्पताल ले जाया गया। बता दें कि कोर्ट में ईडी ने सत्येंद्र जैन को लेकर दलील दी कि लाला शेर सिंह मेमोरियल ट्रस्ट के परिसरों की रिमांड के बाद तलाशी ली गई। जिसमें पता चला कि ट्रस्ट के अध्यक्ष सत्येंद्र जैन थे। दूसरी तरफ जैन की तरफ से कोर्ट में पेश हुए वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय को सत्येंद्र जैन के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है।
सत्येंद्र जैन के वकील ऋषिकेश कुमार ने मीडिया को बताया कि ये क़ानूनी प्रक्रिया है। हमें भरोसा है कि जल्द ही हमें इस मामले में जमानत मिलेगी। पुलिस हिरासत 13 तारीख को खत्म होगी और हमें यकीन है कि 13 को जमानत याचिका पर सुनवाई होगी।
बता दें कि 30 मई को सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया गया था। मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय ने कहा था कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के दौरान सत्येंद्र जैन और उनसे संबंध रखने वाले लोगों के खिलाफ छापेमारी में 2.85 करोड़ रुपए कैश और सोने के 133 सिक्के जब्त किए गए। इस छापेमारी के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि पीएम मोदी आम आदमी पार्टी के दोनो सरकारो (दिल्ली और पंजाब) के पीछे पड़ गए हैं। केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा कि जैन के खिलाफ लगाए गए सारे आरोप झूठे है।
क्यों मुस्लिम देशों की आपत्ति पर भारत को तुरंत लेना पड़ा एक्शन, जानिए 5 बड़े कारण