Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जून में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, देखें आंकड़े

जून में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, देखें आंकड़े

नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। कोरोना के आंकड़ों को देखें तो इस महीने की शुरुआत से ही कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। 1 जून से 7 जून तक हर दिन करीब चार हजार केस दर्ज किए गए। वहीं, चालू सप्ताह के शुरुआती […]

Advertisement
  • June 9, 2022 12:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। कोरोना के आंकड़ों को देखें तो इस महीने की शुरुआत से ही कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। 1 जून से 7 जून तक हर दिन करीब चार हजार केस दर्ज किए गए। वहीं, चालू सप्ताह के शुरुआती दिनों से ही 5000 से ज्यादा मामले सामने आने लगे।

पिछले 9 दिनों में बढ़ी कोरोना की रफ्तार

तारीख नए मामला
1 जून 2745
2 जून 3712
3 जून 4041
4 जून 3962
5 जून 4270
6 जून 4518
7 जून 3741
8 जून 5233
9 जून 7240

देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना के मरीजों में 40 फीसदी का इजाफा हुआ है। बुधवार को 94 दिनों के बाद देश में नए संक्रमितों की संख्या 5000 को पार कर गई थी। महाराष्ट्र समेत कुछ राज्यों में फिर से कोविड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 3641 की वृद्धि हुई है। देश में सक्रिय मामले अब 32,498 हो गए हैं। अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक इस महामारी से आठ और लोगों की मौत हुई है। इसे मिलाकर अब तक कुल 5,24,723 मौतें हो चुकी हैं।

24 घंटों में आए इतने मामले

वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 7240 नए मामले सामने आए हैं। देश में बुधवार को 5233 नए मरीज सामने आए थे। इससे एक दिन पहले यानी मंगलवार को 3741 नए संक्रमित मिले थे। इससे साबित होता है कि संक्रमण एक बार फिर बढ़ रहा है।

ये हुए रेड जोन घोषित

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना संक्रमण बढ़ने को देखते हुए हिमाचल प्रदेश से लेकर केरल तक देश के 28 जिलों को रेड जोन घोषित किया है। इनमें हरियाणा और महाराष्ट्र के वे चार जिले शामिल हैं, जहां साप्ताहिक संक्रमण पांच प्रतिशत से अधिक था। मंत्रालय ने बुधवार को राज्यों के साथ बैठक में प्रभावित राज्यों को जमीनी स्तर पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

अरुणाचल प्रदेश समेत सात राज्यों में कोरोना के सक्रिय मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अरुणाचल प्रदेश में देश में सबसे अधिक 21.43 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। देश के कुछ हिस्सों में संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं।

ये भी पढ़े-

क्यों मुस्लिम देशों की आपत्ति पर भारत को तुरंत लेना पड़ा एक्शन, जानिए 5 बड़े कारण

Advertisement