Advertisement

आठ मिलियन लोगों ने देख लिया शिल्पी राज का नया गाना “सिलवटिया”

नई दिल्ली, अपने लीक्ड एमएमएस से सुर्खियों में रहने वाली शिल्पी राज का गाना सिलवटिया अब आठ मिलियन लोगों ने देख लिया है. गाना अब खूब वायरल हो रहा है. जहां इस गाने को शिल्पी राज ने अपनी आवाज दी है. ट्रेंडिंग सिंगर का हिट गाना भोजीवुड में अपनी आवाज का जादू चलाने वाली शिल्पी […]

Advertisement
  • June 7, 2022 7:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, अपने लीक्ड एमएमएस से सुर्खियों में रहने वाली शिल्पी राज का गाना सिलवटिया अब आठ मिलियन लोगों ने देख लिया है. गाना अब खूब वायरल हो रहा है. जहां इस गाने को शिल्पी राज ने अपनी आवाज दी है.

ट्रेंडिंग सिंगर का हिट गाना

भोजीवुड में अपनी आवाज का जादू चलाने वाली शिल्पी राज एक बार फिर अपने ट्रेंडी गाने को लेकर छाई हुई हैं. इस बार भी उनका एक और गाना मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर गया है. इस बार भी शिल्पी ने अपनी जोड़ी किसी और नहीं बल्कि एक्ट्रेस श्वेता महारा के साथ बनाई है. जहां इस जोड़ी का एक और गाना हिट हो गया है. इस गाने का नाम है ‘सिलवटिया’ जिसके रिलीज़ होने के बाद इसे इंटरनेट पर खूब सुना और देखा जा रहा है. गाने पर लोग तरह-तरह से रील्स भी बनाकर पोस्ट कर रहे है जिससे इस गाने की प्रसिद्धि का अनुमान लगाया जा सकता है. इसी बीच अच्छी खबर यह है कि इस गाने ने 8 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए हैं.

गाने में श्वेता के एक्सप्रेशंस ने और लटको झटकों ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया था. जो अप्रैल के महीने के पहले हफ्ते में सामने आया था. इस गाने पर अब 8 मिलियन व्यूज और 61 हजार से ज्यादा लाइक्स हैं.

फैन फॉलोविंग में आया उछाल

बता दें, शिल्पी राज की फैन फॉलोइंग में पिछले एक साल के अंदर काफी इज़ाफ़ा हुआ है, इसका फायदा उनके सभी म्यूजिक वीडियोज़ में देखने मिल रहा है. जहां श्वेता महरा और उनकी जोड़ी ने कई भोजपुरी हिट इस साल लाइन में लगा दिए हैं. अब इस जोड़ी का सिलवटिया भी खूब पसंद किया जा रहा है.

यह भी पढ़े-

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Advertisement