Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • प्रियंका चोपड़ा की यह फ्रंट ओपन ड्रेस है लाखो में, स्नेक नेकलेस देखकर लोग हैरान

प्रियंका चोपड़ा की यह फ्रंट ओपन ड्रेस है लाखो में, स्नेक नेकलेस देखकर लोग हैरान

नई दिल्ली, बॉलीवुड की देसी गर्ल यानी प्रियंका चोपड़ा की हल ही में पोस्ट की गई पिक्चर्स काफी वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में उनकी ड्रेस और नेकलेस ने सभी सोशल मीडिया यूज़र्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है. हालांकि इस फ्रंट ओपन ड्रेस की कीमत भी लोगों को हैरान कर रही है. जानकारी […]

Advertisement
  • June 7, 2022 6:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, बॉलीवुड की देसी गर्ल यानी प्रियंका चोपड़ा की हल ही में पोस्ट की गई पिक्चर्स काफी वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में उनकी ड्रेस और नेकलेस ने सभी सोशल मीडिया यूज़र्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है. हालांकि इस फ्रंट ओपन ड्रेस की कीमत भी लोगों को हैरान कर रही है. जानकारी के अनुसार इस ड्रेस की कीमत लाखों में है. क्या है इसकी सटीक कीमत आइये आपको बताते हैं.

इस इवेंट से सामने आया लुक

बीते सोमवार को प्रियंका ने पेरिस में ज्वैलरी कंपनी Bulgari का एक इवेंट अटेंड किया. इस इवेंट में पीसी का लुक सबसे अलग और हटकर नज़र आया. प्रियंका इस इवेंट के लिए इतने ग्लैमरस और सिजलिंग लुक में सामने आईं कि अब सोशल मीडिया पर हर कोई उनपर फिदा हो गया.

ये है ड्रेस की सटीक कीमत

इस इवेंट में अभिनेत्री ने ऑरेंज कलर की ड्रैप सीक्विन मेक्सी ड्रेस पहनी. इस ड्रेस की फ्रंट ओपन डिजाइन और फुल स्लीव्स में उनका लुक देखने लायक था. जो प्रियंका को अल्ट्रा गॉर्जियस बना रहा था. अब उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. अब इस ड्रेस को प्रियंका ने पहना है तो इसमें जरूर कुछ ख़ास होगा ही. दरअसल इस ड्रेस की एक और खासियत इसकी कीमत है. जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे. उनकी यह ड्रेस क्लोदिंग ब्रांड Rasario की है. ड्रेस की कीमत USD 2,520 है, जो भारतीय करेंसी के हिसाब से करीब 1,95,987 रुपये है.


नेकपीस ने खींचा ध्यान

प्रियंका के इस लुक में और भी कुछ ख़ास दिखा तो वो था उनका नेकपीस। जहां उन्होंने इस इवेंट के दौरान एक स्नेक यानी सांप के डिज़ाइन का नेकपीस पहना. उनके इस नेकपीस में कई सारे सफ़ेद स्टोन्स जड़े हुए थे. जिसके बीचो बीच एक लाल रंग का स्टोन भी देखने को मिला. उन्होंने अपने इस लुक को कम्पलीट करने के लिए अपने बालों को भी खुला रखा और शिमरी आईशैडो, मस्कारा, ब्लशर के साथ अभिनेत्री ने अपना मेकअप किया था. ऑरेंज ड्रेस संग ब्राउन न्यूड लिपस्टिक में वह बेहद अट्रैक्टिव नज़र आ रही थीं.

यह भी पढ़े-

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Advertisement