Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नुपूर शर्मा : दबाव में मांगी गई माफ़ी कभी दिल से नहीं होती- अभिनेता फ़रहान अख़्तर

नुपूर शर्मा : दबाव में मांगी गई माफ़ी कभी दिल से नहीं होती- अभिनेता फ़रहान अख़्तर

नई दिल्ली, नूपुर शर्मा का विवाद अब बॉलीवुड का रुख कर चुका है. जहां भाजपा की प्रवक्ता के विवादित बयान पर अभिनेता फ़रहान अख्तर भी प्रतिक्रिया देते नज़र आ रहे हैं. उन्होंने नूपुर शर्मा द्वारा मामले पर मांगी गई माफ़ी पर अपना बयान दिया है. अभिनेता ने कहा है कि दबाव में मांगी गई माफ़ी […]

Advertisement
नुपूर शर्मा : दबाव में मांगी गई माफ़ी कभी दिल से नहीं होती- अभिनेता फ़रहान अख़्तर
  • June 6, 2022 6:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, नूपुर शर्मा का विवाद अब बॉलीवुड का रुख कर चुका है. जहां भाजपा की प्रवक्ता के विवादित बयान पर अभिनेता फ़रहान अख्तर भी प्रतिक्रिया देते नज़र आ रहे हैं. उन्होंने नूपुर शर्मा द्वारा मामले पर मांगी गई माफ़ी पर अपना बयान दिया है. अभिनेता ने कहा है कि दबाव में मांगी गई माफ़ी कोई माफ़ी नहीं होती.

क्या बोले फरहान अख्तर?

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता और फिल्म निर्माता फरहान अख्तर ने इस समय के सबसे विवादित मामले नूपुर शर्मा को लेकर एक बयान जारी किया है. जहां उन्होंने नूपुर शर्मा द्वारा मांगी गई माफ़ी पर अपना एक ट्वीट किया है. अभिनेता ने अपने इस ट्वीट में लिखा है, ‘दबाव में मांगी गई माफ़ी कभी दिल से नहीं होती है.’ हालांकि अभिनेता के इस ट्वीट में कहीं भी नूपुर शर्मा का कोई ज़िक्र नहीं है. इस ट्वीट में उन्होंने बस यह लाइन ही लिखी है. पर अनुमान यह लगाया जा रहा है कि उन्होंने यह नूपुर के संबंध में ही कहा है.

क्या है मामला?

भाजपा की प्रवक्ता नूपुर शर्मा को रविवार के दिन भाजपा ने अपनी पार्टी से बाहर निकालते हुए निलंबित कर दिया था. पार्टी ने अपनी कार्यकर्त्ता को उस विवादित बयान के आधार पर बेदखल किया है जिसमें नूपुर शर्मा ने पैग़ंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. उन्होंने एक टीवी शो के दौरान यह बयान दिया था. इस मामले में अरब देशो की तीखी प्रतिक्रिया आई थी जहाँ भारतीय राजूदतों को तलब भी किया गया था. खाड़ी देश क़तर ने इस बयान की निंदा भी की थी. अब इस मामले पर अभिनेता ने भी अपना बयान दिया है.

क्या बोलीं नूपुर?

नूपुर ने अब अपने विवादित बयान और भाजपा से सस्पेंड किये जाने के बाद मामले में खेद व्यक्त किया है. हाल ही में उन्होंने अपने ट्विटर पर एक ट्वीट किया है जिसमें भाजपा प्रवक्ता लिखती हैं, ‘ मैं पिछले कुछ समय से टीवी डिबेट्स में जा रही थीं जहां रोजाना मेरे आराध्य शिव का अपमान किया जाता था. मेरे सामने लगातार यह कहा जा रहा था कि यह शिवलिंग नहीं बल्कि फुवारा है. दिल्ली के हर फुटपाथ पर बहुत से शिवलिंग पाए जाते हैं. जाओ जाकर पूजा कर लो. मैं यह बात बर्दाश्त नहीं कर पाई और मैंने इस संबंध में भावनाओं में बहकर कुछ भी कह दिया. मेरे शब्दों से अगर किसी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो मैं अपने शब्द वापस लेती हूँ.

यह भी पढ़े-

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Advertisement