Advertisement

धाकड़ : फिल्म के फ्लॉप होने पर कंगना ने कहा ‘2022 अभी खत्म नहीं हुआ’

मुंबई : इस साल बॉलीवुड में अभी तक बच्चन पांडे, झुंड, अटैक, गंगूबाई काठियावाड़ी, धाकड़, जयेशभाई जोरदार, भूल भुलैया 2 रिलीज हो चुकी हैं। लेकिन इनमें से सिर्फ गंगूबाई काठियावाड़ी और भूल भुलैया ने ही 100 करोड़ से ज्यादा कमाई की हैं। बाकी सारी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नाकामयाब रही हैं।वहीं कंगना की फिल्म धाकड़ […]

Advertisement
धाकड़ : फिल्म के फ्लॉप होने पर कंगना ने कहा ‘2022 अभी खत्म नहीं हुआ’
  • June 6, 2022 5:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

मुंबई : इस साल बॉलीवुड में अभी तक बच्चन पांडे, झुंड, अटैक, गंगूबाई काठियावाड़ी, धाकड़, जयेशभाई जोरदार, भूल भुलैया 2 रिलीज हो चुकी हैं। लेकिन इनमें से सिर्फ गंगूबाई काठियावाड़ी और भूल भुलैया ने ही 100 करोड़ से ज्यादा कमाई की हैं। बाकी सारी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नाकामयाब रही हैं।वहीं कंगना की फिल्म धाकड़ भी बॉक्स ऑफिस में डिजास्टर साबित हुई है। फिल्म का बजट 80 से 90 करोड़ के आस-पास था, लेकिन फिल्म अब तक 3 करोड़ भी नहीं कमा पाई है। रिलीज के 8वें दिन में फिल्म के सिर्फ 20 टिकट बिक पाए हैं।

 

कंगना ने किया पोस्ट शेयर

पोस्ट में कंगना ने खुद को बॉक्स ऑफिस की क्वीन बताते हुए लिखा, ‘2019 में मैंने 160 करोड़ रुपए की सुपरहिट मणिकर्णिका दी, साथ ही 2020 कोविड का साल था। 2021 में मैंने करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म ‘थलाइवी’ भी दी, जो ओटीटी पर आई और कामियाब रही। उन्होंने आगे लिखा, मैंने खूब नेगेटिविटी झेली है, लेकिन 2022 में लॉक अप की होस्टिंग ब्लॉकबस्टर रहीं और वैसे भी यह साल अभी खत्म नहीं हुआ है। जिससे मेरी बहुत सी उम्मीदें हैं।

कंगना के प्रोजेक्ट्स

वर्कफ्रंट की बात करें तो फिलहाल कंगना ने अपनी अपकमिंग पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म इमरजेंसी की शूटिंग शुरू कर दी है। इसके अलावा वह तेजस में नजर आने वाली हैं । इसके अलावा वह मणिकर्णिका रिटर्न्स और सीता में भी दिखाई देंगी। उनके इस पोस्ट से ऐसा लगता है कि उनको इस फिल्म के फ्लॉप होने से ज्यादा फर्क नहीं पड़ा।

 

भूलभुलैया से टक्कर

फिल्म का टकराव कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया के साथ हुआ था। जहां अक्षय कुमार की फिल्म भूल भुलैया के इस दूसरे भाग ने पहले से ही उत्साह बढ़ा दिया था। इस दौरान पहले ही लोगों के बीच इस फिल्म को लेकर चर्चा थी। बता दें, कार्तिक आर्यन की फिल्म ने इस हफ्ते ही हिंदी सिनेमा में सबसे ज़्यादा पहले वीकेंड पर कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड बना लिया है।

 

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Advertisement