Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी ने लॉन्च किया जन समर्थ पोर्टल, सरकारी स्कीम के तहत लोन लेना होगा आसान

दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी ने लॉन्च किया जन समर्थ पोर्टल, सरकारी स्कीम के तहत लोन लेना होगा आसान

जन समर्थ पोर्टल: नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज क्रेडिट लिंक्ड सरकारी योजनाओं के लिए जन समर्थ पोर्टल नामक एक राष्ट्रीय पोर्टल को लॉन्च किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने बीते आठ वर्षों में जो भी अलग-अलग आयामों पर काम किया है। उससे देश में जनभागीदारी बढ़ी है और देश […]

Advertisement
दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी ने लॉन्च किया जन समर्थ पोर्टल, सरकारी स्कीम के तहत लोन लेना होगा आसान
  • June 6, 2022 1:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

जन समर्थ पोर्टल:

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज क्रेडिट लिंक्ड सरकारी योजनाओं के लिए जन समर्थ पोर्टल नामक एक राष्ट्रीय पोर्टल को लॉन्च किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने बीते आठ वर्षों में जो भी अलग-अलग आयामों पर काम किया है। उससे देश में जनभागीदारी बढ़ी है और देश के विकास को गति मिली है। इसने देश के गरीब से गरीब नागरिक को सशक्त करने का काम किया है।

लोन लेना होगा आसान

बता दें कि जन समर्थ पोर्टल से सरकारी स्कीम के तहत लोन लेना काफी आसान हो जाएगा। इस पोर्टल माध्यम से 13 सरकारी स्कीम का फायदा उठाया जा सकेगा। इसके जरिए लोन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन भी किए जा सकेंगे। फिलहाल अभी चार श्रेणी के लोन के लिए इस पोर्टल से आवेदन करने की सुविधा उपलब्ध होगी। जिसमें शिक्षा, कृषि इन्फ्रास्ट्रक्चर, कारोबार शुरुआत और जीवनयापन लोन शामिल हैं।

स्वच्छ भारत पर प्रधानमंत्री ने ये कहा

पोर्टल के शुभारंभ में दिए अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान ने गरीब को सम्मान से जीने का अवसर दिया। बीते 8 सालों में पक्के घर, बिजली, गैस, पानी, मुफ्त इलाज जैसी सुविधाओं ने गरीब की गरिमा और सुविधा को को बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में मुफ्त राशन की योजना ने देश के 80 करोड़ से अधिक लोगों को भूख की आशंका से मुक्ति दिलाई है।

एक जगह मिलेगा समाधान- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि हम पर हर पात्र व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का दायित्व है। लोगों को अलग-अलग मंत्रालयों के अलग-अलग वेबसाइटों के चक्कर लगाने से बेहतर कि वो भारत सरकार के एक पोर्टल तक पहुंचे। जहां पर उसकी समस्या का समाधान होगा। उन्होंने कहा कि आज जन समर्थ पोर्टल लांच किया गया है वो इसी लक्ष्य के साथ बढ़ाया गया है।

यह भी पढ़े-

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Advertisement