Advertisement
  • होम
  • top news
  • भाजपा से निष्कासन के बाद नवीन जिंदल को जान से मारने की मिली धमकी, पुलिस से लगाई मदद की गुहार

भाजपा से निष्कासन के बाद नवीन जिंदल को जान से मारने की मिली धमकी, पुलिस से लगाई मदद की गुहार

नई दिल्ली। आपत्तिजनक बयानों और टिप्पणियों के चलते भाजपा से निष्कासन के बाद नवीन कुमार जिंदल ने रविवार शाम को ट्वीट कर पुरे राजनीतिक गलयारे में हलचल मचा दी. दिल्ली भाजपा मीडिया प्रभारी नवीन जिंदल ने पार्टी से निकाले जाने के बाद ट्वीटर पर ट्वीट कर लिखा कि- मेरा सभी से अनुरोध हैं कि कृप्या […]

Advertisement
भाजपा से निष्कासन के बाद नवीन जिंदल को जान से मारने की मिली धमकी, पुलिस से लगाई मदद की गुहार
  • June 6, 2022 7:34 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली। आपत्तिजनक बयानों और टिप्पणियों के चलते भाजपा से निष्कासन के बाद नवीन कुमार जिंदल ने रविवार शाम को ट्वीट कर पुरे राजनीतिक गलयारे में हलचल मचा दी. दिल्ली भाजपा मीडिया प्रभारी नवीन जिंदल ने पार्टी से निकाले जाने के बाद ट्वीटर पर ट्वीट कर लिखा कि- मेरा सभी से अनुरोध हैं कि कृप्या मेरा पता सार्वजनिक न करें मुझे और मेरे परिवार को लगातार इंटरनेट मीडिया पर जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।

कार्रवाई की जाए- जिंदल

जिंदल ने ट्वीट में दिल्ली पुलिस को भी टैग किया है और कहा है कि इस मामले को संज्ञान में लें और उचित कार्रवाई कि जाए. इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर लोग उनके पक्ष में आ गए. जिंदल के समर्थन में बड़ी संख्या में लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर ट्वीट किए. नवीन कुमार जिंदल के ट्वीट को संग्यान में लेते हुए दिल्ली पुलिस कार्रवाई कर सकती है. इस मामले को दिल्ली पुलिस साइबर को सौंपा भी जा सकता है।

भाजपा ने ये कहा

नूपुर शर्मा के लिए जारी किया गया निलंबन पत्र अब सामने आ रहा है. जहां पार्टी ने अपने इस पत्र में कहा है कि “आपने (नूपुर शर्मा ने) विभिन्न मामलों पर पार्टी की स्थिति के विपरीत विचार व्यक्त किए हैं… आगे की जांच के लिए, आपको तत्काल प्रभाव से पार्टी से और आपकी जिम्मेदारियों से निलंबित कर दिया जाता है।” बता दें, अब भाजपा ने अपनी प्रवक्ता को प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है. वहीं दूसरी ओर पार्टी ने दिल्ली बीजेपी के मीडिया हेड नवीन जिंदल को भी बाहर निकाल फेंका है. नवीन जिंदल पर भी पार्टी की विचारधाराओं के विपरीत विवादास्पद बयानबाज़ी करने का आरोप है.

क्या बोले नवीन जिंदल?

नवीन ने अपने इस ट्वीट में लिखा है, हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं लेकिन मेरा सवाल सिर्फ उन मानसिकताओं वालों से था जो कि हमारे देवी देवताओं के ऊपर अभद्र टिप्पणी का प्रयोग कर नफरत फैलाते हैं. उन्होंने आगे लिखा, ‘मैंने सिर्फ उन्हीं लोगों से सवाल पूछा था जिसका मतलब यह नहीं है कि हम किसी धर्म के खिलाफ हैं.’ बता दें, नवीन जिंदल पर कुछ विवादित बयानों को लेकर आरोप लगाए गए थे जिस कारण रविवार को उन्हें और भाजपा की प्रवक्ता नूपुर शर्मा को निलंबित कर दिया गया था. जानकारी के अनुसार नवीन ने नूपुर शर्मा के कुछ विवादित बयानों का भी समर्थन किया था. इस संबंध में उन्होंने कई ट्वीट्स भी किये थे.

यह भी पढ़े-

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Advertisement