Advertisement

आईफा 2022 : एआर रहमान के पैरों में गिरे हनी सिंह

नई दिल्ली, हाल ही में अबू धाबी में आईफा अवॉर्ड अटेंड करने वाले यो यो हनी सिंह ने बीच शो में सबका ध्यान तब खींच लिया जब वह बॉलीवुड के महान म्यूजिशियन एआर रहमान के पैरों में जा गिरे. बता दें जल्द ही हनी सिंह आपनी आवाज़ लेकर वापस आने वाले हैं. इस बात की […]

Advertisement
आईफा 2022 : एआर रहमान के पैरों में गिरे हनी सिंह
  • June 5, 2022 5:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, हाल ही में अबू धाबी में आईफा अवॉर्ड अटेंड करने वाले यो यो हनी सिंह ने बीच शो में सबका ध्यान तब खींच लिया जब वह बॉलीवुड के महान म्यूजिशियन एआर रहमान के पैरों में जा गिरे. बता दें जल्द ही हनी सिंह आपनी आवाज़ लेकर वापस आने वाले हैं. इस बात की घोषणा भी उन्होंने अवॉर्ड शो के दौरान की. इसी कड़ी में उन्होंने आशीर्वाद लेने के लिए पहली रो में बैठे एआर रहमान के आगे सिर झुकाया था.

View this post on Instagram

 

A post shared by yyhs.india_ (@yyhs.india_)

(Video By : YYHS.india)

पैरों में गिरे हनी सिंह

इस दौरान जब हनी सिंह ने अपनी वापसी की घोषणा की थी तब सभी पंजाबी गायकों के पसीने छूटने लगे थे. गुरु रंधावा के साथ स्टेज पर परफॉर्म कर रहे हनी सिंह ने इसी बीच रहमान के पैरों में गिरकर सभी को चौका भी दिया. बता दें , हनी सिंह को भारत में रैप कल्चर लाने के लिए जाना जाता है. हालाँकि उनसे पहले भी भारतीय कई रैपर्स नज़र आये पर जैसा क्रेज़ यो यो हनी सिंह ने अपने गानों से युवाओं के दिल में पैदा किया वह कुछ अलग था. अब एक बार फिर लंबे ब्रेक के बाद हनी सिंह अपने 10 नए गाने लेकर आने वाले हैं. यह सुनकर ही उनके फैंस काफी उत्साहित हैं. बता दें, हेल्थ कारणों की वजह से सिंगर ने इंडस्ट्री से कुछ समय के लिए ब्रेक लिया था.

मेरे जीवन का खास लम्हा – हनी सिंह

अब यो यो का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसपर सोशल मीडिया यूज़र्स भी अलग-अलग तरह से रियेक्ट कर रहे हैं. जहां हनी सिंह ने ही अपने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा किया है. उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, “मेरी लाइफ का स्पेशल मोमेंट, वह भी एआर रहमान सर के साथ.” उनकी इस पोस्ट पर एक फैन ने उत्साह जताते हुए लिखा, ‘हम आपके गानों का इंतजार कर रहे हैं. आप जल्दी ही इन्हें रिलीज करना.’

यह भी पढ़े-

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Advertisement