Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • भाजपा : नूपुर शर्मा के विचारों को पार्टी की स्थिति से विपरीत बताया, हुईं निलंबित

भाजपा : नूपुर शर्मा के विचारों को पार्टी की स्थिति से विपरीत बताया, हुईं निलंबित

नई दिल्ली, कानपुर हिंसा को भड़काने वाला बयान देने वाली भाजपा की प्रवक्ता नूपुर शर्मा अब पार्टी से निलंबित कर दी गई हैं. प्रवक्ता पर मुस्लिम समुदाय के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने का आरोप था. जहां पहले उनके इस बयान पर भाजपा ने सफाई दी थी और फिर बाद में उन्हें सस्पेंड कर दिया. आइये […]

Advertisement
भाजपा : नूपुर शर्मा के विचारों को पार्टी की स्थिति से विपरीत बताया, हुईं निलंबित
  • June 5, 2022 5:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, कानपुर हिंसा को भड़काने वाला बयान देने वाली भाजपा की प्रवक्ता नूपुर शर्मा अब पार्टी से निलंबित कर दी गई हैं. प्रवक्ता पर मुस्लिम समुदाय के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने का आरोप था. जहां पहले उनके इस बयान पर भाजपा ने सफाई दी थी और फिर बाद में उन्हें सस्पेंड कर दिया. आइये बताते हैं कि पार्टी ने क्या कहकर नूपुर को बाहर का रास्ता दिखाया.

पार्टी ने ये कहा

नूपुर शर्मा के लिए जारी किया गया निलंबन पत्र अब सामने आ रहा है. जहां पार्टी ने अपने इस पत्र में कहा है कि “आपने (नूपुर शर्मा ने) विभिन्न मामलों पर पार्टी की स्थिति के विपरीत विचार व्यक्त किए हैं… आगे की जांच के लिए, आपको तत्काल प्रभाव से पार्टी से और आपकी जिम्मेदारियों से निलंबित कर दिया जाता है।” बता दें, अब भाजपा ने अपनी प्रवक्ता को प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है. वहीं दूसरी ओर पार्टी ने दिल्ली बीजेपी के मीडिया हेड नवीन जिंदल को भी बाहर निकाल फेंका है. नवीन जिंदल पर भी पार्टी की विचारधाराओं के विपरीत विवादास्पद बयानबाज़ी करने का आरोप है.

दंगों से जुड़ा नाम, भाजपा हुई असहज

बता दें, जब नूपुर शर्मा के बयान को कानपुर हिंसा के साथ जोड़कर देखा जाने लगा तो भाजपा कुछ असहज नज़र आई. इस दौरान पार्टी ने अपनी सफाई भी पेश की थी. जहां नूपुर के इस बयान पर अपना पाला साफ़ करते हुए पार्टी ने कहा था कि, भाजपा किसी भी ऐसी विचारधारा के खिलाफ है जो किसी भी धर्म का अपमान करती है.

टीवी शो के दौरान दिया बयान

बता दें, नूपुर शर्मा ने एक टीवी शो के दौरान पैगंबर हज़रत मोहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी करते हुए विवादित बयान दिया था. उन्होंने टीवी शो के दौरान मोहम्मद को लेकर गलत बात बोली थी. इतना ही नहीं हाल ही में उत्तरप्रदेश के कानपुर में हुई हिंसा की वजह भी नूपुर का एक विवादित बयान था. उनके इस बयान से जुमा की नमाज के बाद पथराव हुआ था, जानकारी के अनुसार अब नूपुर को कुल 6 वर्ष के लिए निलंबित किया गया है. इसको लेकर मुस्लिम समाज ने जुलूस निकाला था, लेकिन नमाज के बाद महिलाओं, बच्चों और युवाओं का एक समूह हाथ में थैला लेकर अंदर दाखिल हुआ और वहां मौजूद 25 परिवारों पर हमला बोल दिया था.

यह भी पढ़े-

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Advertisement