हरियाणा: गुरुग्राम में शनिवार को 22 वर्षीय युवती की उसके लिव इन रिलेशन पार्टनर ने बेवफाई के शक के चलते हत्या कर दी. गुरुग्राम पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने खुद पुलिस को फोन कर वारदात की जानकारी दी, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया. पुलिस ने […]
हरियाणा: गुरुग्राम में शनिवार को 22 वर्षीय युवती की उसके लिव इन रिलेशन पार्टनर ने बेवफाई के शक के चलते हत्या कर दी. गुरुग्राम पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने खुद पुलिस को फोन कर वारदात की जानकारी दी, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया. पुलिस ने इस हत्या की वारदात में इस्तेमाल किया चाकू भी बरामद कर लिया है. आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर उससे पूछताछ की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक, युवती पलवल की रहने वाली थी, जबकि आरोपी राहुल उर्फ सोनू (25) रेवाड़ी का रहने वाला है. पुलिस ने बताया की युवती करीब तीन साल पहले अपने पति से अलग हो गई थी और उसके बाद से वह सोनू के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी.
पुलिस के मुताबिक आरोपी सोनू ने शनिवार सुबह करीब आठ बजे पुलिस को फोन करके बताया कि उसने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी है. उसने युवती की गर्दन पर चाकू से तीन वार किए. जानकारी के बाद पुलिस जब मौके पर पहुंची तो महिला खून से लथपथ हालत में पड़ी मिली और आरोपी सोनू उसकी लाश के पास बैठा था।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और आरोपी सोनू को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी सोनू को युवती के अवैध प्रेम-प्रसंग का शक था. दोनों के बीच सुबह इसी बात को लेकर बहस भी हुई जिसके बाद आरोपी सोनू ने महिला पर चाकू से वार किया, जिससे युवती की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है और उससे पूछताछ जारी है.