Advertisement

Bahraich : नमाज के दौरान गिरी मस्जिद की छत, 2 की मौत, 7 घायल

बहराइच: उत्तरप्रदेश के बहराइच के नानपारा कोतवाली के जुड़ा गावं में नमाज के दौरान मस्जिद की जर्जर छत गिर गई. इसकी वजह से नमाज पढ़ने वाले आधे दर्जन लोग घायल हो गए. वहीँ 1 व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. एक अन्य व्यक्ति ने अस्पताल ले जाते समय अपना दम तोड़ दिया. सभी […]

Advertisement
Bahraich : नमाज के दौरान गिरी मस्जिद की छत, 2 की मौत, 7 घायल
  • June 4, 2022 2:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

बहराइच: उत्तरप्रदेश के बहराइच के नानपारा कोतवाली के जुड़ा गावं में नमाज के दौरान मस्जिद की जर्जर छत गिर गई. इसकी वजह से नमाज पढ़ने वाले आधे दर्जन लोग घायल हो गए. वहीँ 1 व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. एक अन्य व्यक्ति ने अस्पताल ले जाते समय अपना दम तोड़ दिया. सभी घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा में भर्ती किया गया हैं, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उन्हें मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया हैं.

क्या है मामला?

दरअसल, शुक्रवार को बहराइच के नानपारा थाना इलाके के जुड़ा गांव स्थित मस्जिद में नमाजी जुमे की नमाज अदा करने पहुंचे. तभी अचानक मस्जिद की छत भरभरा कर गिर गई. नमाज अदा करने वाले लोगों ने बताया कि मस्जिद की छत लम्बे समय से जर्जर हो चुकी थी, लेकिन उसके बावजूद भी उसे सही नहीं किया गया था. इस घटना की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस वहाँ पहुंची और सभी घायलों को स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया. वहीं इस घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया है.

बरेली में हुआ था भीषण सड़क हादसा

वहीं बरेली में बीते मंगलवार को सुबह-सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ था . यहां एम्बुलेंस और कंटेनर की टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गई. सूबे के मुखिया सीएम योगी ने इस सड़क हादसे पर दुःख जताया है.

हादसे में मारे गए 7 लोग

इस हादसे में मरने वालो में 3 महिलाएं और 4 पुरुष शामिल हैं। ये सड़क हादसा फतेहगंज के दिल्‍ली हाइवे पर हुआ । मरने वाले सभी लोग एम्बुलेंस में सवार थे. जैसे ही इस बात की सूचना पुलिस को मिली तो मौके पर राहत दल पंहुचा और सभी लोगों को बाहर निकाला गया.

यह भी पढ़े;

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Advertisement