Advertisement

कश्मीर: घाटी में तैनात कश्मीरी पंडित शिक्षकों की सुरक्षा के लिए पहल, 177 का तबादला

कश्मीर: श्रीनगर। कश्मीर में बढ़ती टारगेट किलिंग की घटनाओं के बीच आज सरकार ने श्रीनगर में कार्यरत 177 कश्मीरी पंडित शिक्षकों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने का आदेश दिया है। तबादले का ये आदेश गृहमंत्री अमित शाह और उप राज्यपाल मनोज सिन्हा के बीच हुई उच्च स्तरीय बैठक के बाद आया है। इससे पहले […]

Advertisement
कश्मीर: घाटी में तैनात कश्मीरी पंडित शिक्षकों की सुरक्षा के लिए पहल, 177 का तबादला
  • June 4, 2022 12:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

कश्मीर:

श्रीनगर। कश्मीर में बढ़ती टारगेट किलिंग की घटनाओं के बीच आज सरकार ने श्रीनगर में कार्यरत 177 कश्मीरी पंडित शिक्षकों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने का आदेश दिया है। तबादले का ये आदेश गृहमंत्री अमित शाह और उप राज्यपाल मनोज सिन्हा के बीच हुई उच्च स्तरीय बैठक के बाद आया है। इससे पहले शुक्रवार को कश्मीर में सुरक्षा स्थिति को लेकर दिल्ली में बैठक हुई थी।

कल हुआ था प्रदर्शन

बता दें कि कश्मीर में अल्पसंख्यकों पर लगातार हो रहे आतंकी हमलों के बीच कल जम्मू में सरकारी कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया। सरकारी कर्मचारियों की मांग है कि उनका कश्मीर से तबादला किया जाए। पिछले 27 दिन में आतंकी 10 लोगों की हत्या कर चुके है।

घाटी छोड़ रहे लोग

कश्मीर में बिगड़ते हालात और टारगेट किलिंग की बढ़ती घटनाओं के बीच सरकारी कर्मचारियों का पलायन जारी है। खबरों के मुताबिक कुलगाम और बडगाम में रहने वाले अल्पसंख्यक सरकारी कर्मचारी घाटी छोड़कर जम्मू क्षेत्र की ओर आ रहे है। बता दें कि पिछले कई दिनों से कश्मीर में टारगेट किलिंग की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। आतंकी चुन चुन कर राज्य में अल्पसंख्यक समुदाय से ताल्लुक रखने वाले हिंदुओं को निशाना बना रहे है।

गुरूवार को हुई थी बैंक मैनेजर की हत्या

गौरतलब है कि कश्मीर में आतंकियों का आम नागरिकों को निशाना बनाना लगातार जारी है। गुरूवार को कुलगाम में एक आतंकी ने बैंक मैनेजेर की गोली मारकर हत्या कर दी। मैनेजर का नाम विजय कुमार है और वो राजस्थान राज्य का रहने वाला था। बैंक मैनेजर की हत्या पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुख जताते हुए कहा कि मोदी सरकार कश्मीर में शांति बहाल करने में पूरी तरह विफल रही है।

नहीं थम रही टारगेट किलिंग की घटनाएं

गौरतलब है कि कश्मीर में टारगेट किलिंग की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है। आतंकी लगातार दूसरे प्रदेश से आए लोगों और विशेषकर कश्मीर में रह रहे हिंदुओं को निशाना बना रहे है।

31 मई 2022- हिंदू टीचर की गोली मारकर हत्या।
25 मई 2022- टीवी आर्टिस्ट अमीरा भट्ट की गोली मारकर हत्या।
24 मई 2022- पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या।
17 मई 2022- आतंकियों ने वाइन शॉप पर ग्रेनेड फेंका, इस हमले में रंजीत सिंह की मौत हो गई. हादसे में तीन लोग जख्मी हो गए थे।
12 मई 2022- राहुल भट्ट की बडगाम में गोली मारकर हत्या।
12 मई 2022- पुलिसकर्मी रियाज अहमद ठाकोर की गोली मारकर हत्या।
9 मई 2022- आतंकियों की फायरिंग में एक नागरिक की मौत।

यह भी पढ़े-

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Advertisement