Advertisement
  • होम
  • top news
  • कानपुर हिंसा: सीएम योगी सख्त, उपद्रवियों के खिलाफ होगी बुलडोजर कार्रवाई, लगेगा गैंगस्टर एक्ट

कानपुर हिंसा: सीएम योगी सख्त, उपद्रवियों के खिलाफ होगी बुलडोजर कार्रवाई, लगेगा गैंगस्टर एक्ट

कानपुर हिंसा: लखनऊ। कानपुर हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सख़्त नजर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि प्रदेश में कायम अमन-चैन के माहौल को बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ़ सख्त कार्रवाई की जाए। बीती रात सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की बैठक […]

Advertisement
मुख्यमंत्री-कानपुर हिंसा
  • June 4, 2022 9:26 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

कानपुर हिंसा:

लखनऊ। कानपुर हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सख़्त नजर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि प्रदेश में कायम अमन-चैन के माहौल को बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ़ सख्त कार्रवाई की जाए। बीती रात सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की बैठक में मुख्यमंत्री ने ये निर्देश दिए।

दोषियों से सख़्ती से निपटे

मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि माहौल बिगाड़ने वालों से सख्ती से निपटें। शुक्रवार रात वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश के कानून व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान कानपुर में हुई घटना की जानकारी पुलिस कमिश्नर से लेते हुए मुख्यमंत्री ने दोषियों पर एफआईआर का आदेश दिया।

कल दो समुदायों के बीच हुई थी हिंसा

बता दें कि भाजपा प्रवक्ता द्वारा पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में कानपुर शहर में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद दुकानें बंद कराने के प्रयास किया गया। इस दौरान दो समुदायों के लोगों के बीच पथराव शुरू हो गया और बम फेंके जाने की भी खबर सामने आई। बताया जा रहा है कि शहर के कुछ इलाकों में हिंसा भी हुई है।

अतिक्रमण हटाने का दिया निर्देश

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अनावश्यक बयानबाजी कर राज्य का माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की जाए। सीएम ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि ये सुनिश्चित किया जाए कि सड़कों पर धार्मिक गतिविधियां आयोजित न हों। मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया कि आगामी 10 जून तक प्रदेश की सभी सड़कें अतिक्रमण मुक्त हो जानी चाहिए और अवैध टैम्पो स्टैंड भी हटा दिए जाने चाहिए। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि बसों को भी उनके निर्धारित स्थान पर ही खड़ा कराया जाए।

यह भी पढ़े-

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस


Advertisement