श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियां लगातार बढ़ती ही जा रही है. दक्षिण कश्मीर में अनंतनाग के वेरीनाग कापरान क्षेत्र में शुक्रवार शाम को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया गया. आतंकियों के इलाके में होने की सूचना मिलते ही सेना और पुलिस ने मिलकर इलाके की नाकाबंदी करते हुए उन्हें घेरना […]
श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियां लगातार बढ़ती ही जा रही है. दक्षिण कश्मीर में अनंतनाग के वेरीनाग कापरान क्षेत्र में शुक्रवार शाम को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया गया. आतंकियों के इलाके में होने की सूचना मिलते ही सेना और पुलिस ने मिलकर इलाके की नाकाबंदी करते हुए उन्हें घेरना शुरू कर दिया है, तभी आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. अब भी इलाके में दो आतंकियों के छुपे होने की खबर है. फिलहाल, आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ जारी है.
जम्मू कश्मीर में आतंकियों की टारगेट कीलिंग थमने का नाम नहीं ले रही है. गुरुवार को आतंकियों ने कुलगाम जिले में एक और हिंदू कर्मचारी को गोली मारकर हत्या कर दी. गोली लगने से घायल हिंदू कर्मचारी ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
दरअसल, राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के रहने वाले बैंक मैनेजर विजय बेनीवाल की पोस्टिंग कुलगाम स्थित बैंक में हुई थी. विजय की तीन महीने पहले ही शादी हुई थी, कुछ समय पहले उनकी पत्नी उनके साथ कश्मीर भी आई थी. आतंकियों ने उन्हें उस समय गोली मारी जब वह ड्यूटी पर थे, विजय कुमार पर हमले का वीडियो भी सामने आया है, इसमें एक आतंकी बैंक में दाखिल होता नज़र आ रहा है, वह कुछ देर तक बैंक के गेट पर खड़े होकर इंतजार करता है. फिर बैंक में घुसकर मैनेजर विजय कुमार को गोली मार देता है.
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की कायराना हरकतें चरम पर है, आतंकी कश्मीरी पंडितों को अपना निशाना बना रहे हैं. एक मई से ये तीसरी बार है जब किसी गैर-मुस्लिम सरकारी कर्मचारी को आतंकियों ने अपना निशाना बनाया हो. अब कुलगाम जिले में गुरुवार को एक आतंकी ने बैंक में घुसकर राजस्थान से नाता रखने वाले बैंक कर्मचारी की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी. कश्मीर में बढ़ रही टारगेट किलिंग की घटनाओं को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला किया है.
KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस