नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में दो बच्चियों से बलात्कार की शर्मनाक घटना सामने आई है. इन दोनों बच्चियों को गंभीर चोटें आई हैं और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. पहली घटना नागलोई की है तो दूसरी आनंद विहार की है.
रामलीला देखने गई बच्ची से रेप
पहला मामला पश्चिमी दिल्ली के नागलोई इलाके का है, जहां शुक्रवार को ढाई साल की एक बच्ची को कथित रूप से दो लोगों ने अगवा कर बलात्कार किया. खबरों के मुताबिक, बच्ची रामलीला देखने गई थी लेकिन इस दौरान थोड़ी देर के लिए बिजली चली गई और मौके का फायदा उठाकर आरोपी बच्ची को उठा ले गए और उसे अपनी हवस का शिकार बनाया. बाद में पड़ोसियों को वह बच्ची पास के एक पार्क में बेहोश पड़ी मिली. हादसे में बच्ची को गंभीर चोटें आई हालांकि मामले में अभी तक पुलिस कोई गिरफ्तारी नहीं कर पायी है.
आनंद विहार में पड़ोसी ने किया रेप
शुक्रवार को ही दिल्ली के आनंद विहार इलाके में भी ऐसी ही नृशंस घटना सामने आई है, जहां तीन लोगों ने पांच साल की एक बच्ची के साथ बलात्कार किया. खबर है कि बच्ची अपने घर में अकेली थी, तभी उसके पड़ोस में रहने वाला एक शख्स उसे अपने घर ले गया और फिर अपने दो साथियों के साथ मिलकर उसके साथ बलात्कार किया.
बच्ची के आरोपी के घर से निकलते हुए रोती-बिलखती देख पड़ोसियों ने पुलिस को खबर दी.मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.