Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पीएम-राष्ट्रपति के कार्यक्रम स्थल से महज कुछ दूरी पर हो रही है हिंसा, मोदी बोले- ‘यूपी बदल रहा है’,

पीएम-राष्ट्रपति के कार्यक्रम स्थल से महज कुछ दूरी पर हो रही है हिंसा, मोदी बोले- ‘यूपी बदल रहा है’,

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज औद्योगिक परियोजनाओं के शिलान्यास समारोह में 80 हजार 224 करोड़ रुपये की 1406 औद्योगिक परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं के पूरा होने पर राज्य में रोजगार के पांच लाख नए अवसर पैदा होने का दावा किया गया है। निवेशकों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि […]

Advertisement
पीएम-राष्ट्रपति के कार्यक्रम स्थल से महज कुछ दूरी पर हो रही है हिंसा, मोदी बोले- ‘यूपी बदल रहा है’,
  • June 3, 2022 5:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज औद्योगिक परियोजनाओं के शिलान्यास समारोह में 80 हजार 224 करोड़ रुपये की 1406 औद्योगिक परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं के पूरा होने पर राज्य में रोजगार के पांच लाख नए अवसर पैदा होने का दावा किया गया है। निवेशकों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यूपी बदल रहा है। लखनऊ में आयोजित इस कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के गांव परौंख पहुंचे।

बता दें कि दोपहर करीब तीन बजे कानपुर के बेकनगंज इलाके में बवाल हो गया। एक हजार से ज्यादा लोग सड़कों पर उतर आए। दोनों ओर से पथराव हुआ। कानपुर के इस इलाके की आबादी मिली-जुली है। पथराव में कई लोग घायल हो गए। बाकी लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

70 किमी की दूरी पर हो रही हिंसा

यह बवाल तब हुआ जब पीएम मोदी और राष्ट्रपति के आने से सुरक्षा के काफी इंतजाम किए गए थे। पीएम, राष्ट्रपति के साथ शहर से करीब 70 किमी. दूर एक कार्यक्रम में उपस्थित हैं।

क्या है पूरा मामला

मामला मुस्लिम इलाकों में एक सामाजिक संगठन को बंद करने की घोषणा के साथ शुरू हुआ। शुक्रवार की नमाज के चलते परेड चौराहे पर सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हो गए थे।

दरअसल, टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मुहम्मद पर बीजेपी प्रवक्ता नुपुर शर्मा की टिप्पणी से मुस्लिम समाज नाराज था। मुस्लिम इलाकों में बंद का आह्वान नेता हयात जफर हाशमी ने किया था।

जानकारी के मुताबिक सड़कों पर पथराव दोनों गुटों में होने लगा। पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है। संदेह के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। व्यापारियों ने खुद बाजार बंद कर रखा है। इस समय कानपुर में तनाव का माहौल है।

हालात काबू में

पथराव शुरू होने पर लोग बाजार में मौजूद थे। इसलिए भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए करीब 12 थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। जिसके बाद लोगों को वहां से खदेड़ा गया।

 

यह भी पढ़े;

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Advertisement